Madhya Pradesh News : मध्यप्रदेश के सतना ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक किसान को जारी किया गया आय प्रमाणपत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उसकी वार्षिक आय मात्र तीन रुपये बताई गई है। यह अजीबो-गरीब दस्तावेज़ 22 जुलाई 2025 को जारी हुआ था, और अब इस पर राजनीतिक घमासान छिड़ गया है।
इस प्रमाणपत्र में बताया गया है कि किसान रामस्वरूप की मासिक आय सिर्फ 25 पैसे और रोज़ाना की आय एक पैसे से भी कम है। सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं और कई लोगों ने उसे “देश का सबसे गरीब व्यक्ति” कहकर टिप्पणी की है।
कांग्रेस ने एक्स पर ट्वीट कर कसा तंज
कांग्रेस ने इस मुद्दे को तुरंत लपक लिया और एक्स (पूर्व ट्विटर) पर प्रमाणपत्र की तस्वीर साझा करते हुए लिखा,
“मोहन राज में ही मिला भारत का सबसे गरीब आदमी। सतना जिले में एक आय प्रमाणपत्र जारी हुआ, जिसमें सालाना आमदनी केवल 3 रुपये बताई गई है।” पार्टी ने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा, “है ना चौंकाने वाली बात! जनता को गरीब बनाने का मिशन? क्योंकि अब कुर्सी ही खा रही कमीशन।”
यह भी पढ़ें : मां की मौजूदगी में बेटी को मिली हिन्दू लड़के से मोहब्बत की…
मामले पर अधिकारियों की सफाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों ने सफाई दी है। कोठी तहसील के तहसीलदार सौरभ द्विवेदी ने कहा, “यह एक लिपिकीय त्रुटि थी। टाइपिंग मिस्टेक के चलते ऐसा प्रमाणपत्र जारी हुआ, जिसे अब दुरुस्त कर दिया गया है।” उन्होंने आगे बताया कि 25 जुलाई 2025 को नया प्रमाणपत्र जारी किया गया है, जिसमें किसान रामस्वरूप की वार्षिक आय 30,000 रुपये यानी 2,500 रुपये प्रति माह दर्ज की गई है।इस पूरे घटनाक्रम ने सरकारी सिस्टम की कार्यशैली और निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं, यह मामला आम जनता के बीच प्रशासनिक लापरवाही का एक और उदाहरण बनकर वायरल हो गया है।