KKR vs PBKS : जानिए कैसे ‘विलेन’ से हीरो बने युजवेंद्र चहल, फिरकी के जादूगर ने KKR की बैटिंग को ऐसे किया तहस-नहस

युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट लेकर केकेआर के खिलाफ पंजाब किंग्स को दिलाई जीत, सबसे छोटा स्कोर भी नहीं बना रहे केकेआर के बल्लेबाल।

नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। बीवी से विवाद और टीम इंडिया से बाहर। आईपीएल 2025 में अब तक का फीका रहा सफर, बावजूद जांबाज स्पिनर डटा रहा। हिम्मत नहीं हारी। कुछ कर गुजरने की चाहत दिल के अंदर थी और फिर वह मौका आया, जब युजवेंद्र चहल ने अपनी फिरकी से केकेआर की बैटिंग को तहस-नहस कर दिया। जबरदस्त बॉलिंग के चलते पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइटडर्स (केकेआर) को 16 रनों से हरा दिया। इस मुकाबले में केकेआर की बॉलिंब युनिट ने मिलकर पंजाब को परास्त करने के लिए सटीक प्लान बनाया और उसे मैदान पर उतारा।

111 रन ही बना सकी पंजाब किंग्स 

आईपीएल 2025 का एक अहम मुकाबला पंजाब किंग्स और केकेआर के बीच खेला गया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। केकेआर के गेंदबाजों के सामने पंजाब के बल्लबाज तास के पत्तों की तरह धराशाही हो गए और पूरी टीम 15.3 ओवर में 111 रन ही बना सकी। स्पिन ट्रैक पर पंजाब ने केकेआर को रोकने के लिए बेहरीन प्लान बनाया। युजवेंद्र चहल की आगुवाई में पंजाब के बॉलर्स ने शानदार गेंदबाजी की और केकेआर की पूरी टीम को 15.1 ओवर में 95 रन पर पवेलियन भेजकर प्रचंड जीत दर्ज की।

पंजाब की बैटिंग ट्रैक से उतरी

केकेआर के हर्षित राणा की अगुआई में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया जिससे पंजाब की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी। पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने बनाए। प्रभसिमरन सिंह ने 30 रनों की पारी खेली। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रभसिमरन और प्रियांश आर्या ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और टीम ने तीन ओवर में ही 30 रन का आंकड़ा पार कर लिया। हालांकि, चौथा ओवर डालने आए हर्षित ने प्रियांश को आउट कर पंजाब को पहला झटका दिया। प्रियांश के आउट होते ही पंजाब की पारी यहां से लड़खड़ा गई।

राना ने लिए 3 विकेट

पंजाब ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। अच्छी लय में चल रहे कप्तान श्रेयस अय्यर तो खाता भी नहीं खोल सके। पंजाब की बल्लेबाजी इस कदर खराब रही कि टीम के पांच बल्लेबाज ही दहाई अंक तक पहुंच सके। पंजाब के लिए शशांक सिंह ने 18 रन बनाए जिससे टीम का स्कोर 100 के पार पहुंच सका। जेवियर बार्टलेट ने 11, नेहाल वढेरा ने 10, ग्लेन मैक्सवेल ने सात, सुर्यांश शेडगे ने चार और मार्को यानसेन ने एक रन बनाए। केकेआर की ओर से हर्षित सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने तीन ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिए।

ताश के पत्तों की तरह बिखर गई केकेआर

लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही। उसने पहले ही ओवर में विकेट गंवाए। हालांकि, कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे अंगकृष रघुवंशी के साथ तीसरे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की, लेकिन इस साझेदारी के टूटते ही केकेआर की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। अंत में आंद्रे रसेल ने जरूर कुछ बड़े शॉट खेलकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरने के कारण वह अपनी इस कोशिश में सफल नहीं हुए।

चहल चमके

केकेआर के लिए रघुवंशी ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए, जबकि रहाणे ने 17 और रसेल ने 17 रन बनाए। इन तीन बल्लेबाजों के अलावा केकेआर का कोई बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच सका, जबकि उसके तीन बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके। पंजाब के लिए चहल ने चार ओवर में 28 रन देकर चार विकेट लिए, जबकि तेज गेंदबाज मार्को यानसेन ने 17 रन देकर तीन विकेट लिए और टीम को अभूतपूर्व जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। अब तक खेले गए मुकाबलों में चहल का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। चहल को अपने कोटे के चार ओवर भी गेंदबाजी भी नहीं कर पा रहे थे।

स्पिनर सुनील नरेन की बराबरी कर ली

चहल इस मैच में शानदार प्रदर्शन के दम पर आईपीएल में सर्वाधिक बार चार या इससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में केकेआर के अनुभवी स्पिनर सुनील नरेन की बराबरी कर ली जिन्होंने चहल की तरह आईपीएल में आठ बार चार या इससे अधिक विकेट लिए हैं। केकेआर के खिलाफ यह तीसरी बार है जब चहल ने चार या इससे अधिक विकेट लिए हैं। यह किसी गेंदबाज का किसी टीम के खिलाफ सर्वाधिक बार ऐसा करना है। लसिथ मलिंगा ने सात बार ऐसा किया है, जबकि कैगिसो रबाडा ने छह और अमित मिश्रा ने पांच बार ऐसा किया है।

ऐसे बने हीरो से बनने वाले थे विलेन

इस मैच में युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए। लेकिन एक समय ऐसा था जब चहल इस मैच में हीरो बनते-बनते विलेन बनने वाले थे।युजवेंद्र चहल अपने स्पैल का आखिरी ओवर केकेआर की पारी के 14वें ओवर में डालने आए। इस ओवर में चहल को आंद्रे रसेल ने कुल 2 छक्के और एक चौके के साथ 16 रन ठोक दिए।  लेकिन अगले ओवर में अर्शदीप सिंह ने आकर पूरी कहानी पलट दी। अर्शदीप ने अगले ओवर में पहले एक के बाद एक 5 डॉट गेंद फेंकी और आखिरी गेंद पर वैभव अरोड़ा को आउट को आउट कर दिया। इससे रसेल दवाब में आ गए और अगले ओवर में मार्को यानसेन की पहली ही गेंद पर आउट हो गए।

16 साल पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया

पंजाब ने इस मामले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के 16 साल पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। सीएसके ने डरबन में 2009 में पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में सबसे कम लक्ष्य का बचाव किया था। उस वक्त सीएसके ने 117 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया था। पंजाब की टीम आठ विकेट पर 92 रन ही बना पाई थी। अब श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली टीम ने 16 साल बाद इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा और केकेआर को 112 रन का लक्ष्य हासिल नहीं करने दिया। इस मुकाबले में केकेआर की फिल्डिंग भी शानदार रही। कई कैच पकड़े और चौके-छक्के रोके।

अंक तालिका में चौथे स्थान पर पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स के छह मैचों में चार जीत और दो हार के साथ आठ अंक हैं और वह अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। वहीं, केकेआर की टीम सात मैचों में तीन जीत और चार हार के साथ छह अंक लेकर तालिका में छठे स्थान पर खिसक गई है। गुजरात टाइटंस की टीम छह मैचों में चार जीत और दो हार के साथ आठ अंक लेकर शीर्ष पर चल रही है। आईपीएल 2025 का ये सीजन अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। आगे के मैचों में कांटे की जंग देखने को मिल सकती है।

 

Exit mobile version