Zubeen Garg के मैनेजर पर FIR, पत्नी बोलीं- दोनों भाई जैसे थे; अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब

गुवाहाटी में गायक जुबिन गर्ग का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। उनकी मौत पर मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा समेत दो पर एफआईआर हुई, वहीं पत्नी गरिमा ने भावुक अपील कर सिद्धार्थ को भाई बताते हुए उनके समर्थन की जरूरत जताई।

Zubeen Garg

Zubeen Garg tribute: गुवाहाटी में आज असम के लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच, उनकी मौत को लेकर मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा समेत दो लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। हालांकि जुबिन की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग ने भावुक अपील करते हुए कहा कि सिद्धार्थ उनके लिए भाई जैसे थे और संकट की घड़ी में उनके समर्थन की जरूरत है। उन्होंने जनता से नकारात्मक विचार न रखने की गुजारिश की। वहीं, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने खुद दिल्ली जाकर पार्थिव शरीर को प्राप्त किया और राज्य सरकार ने तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है।

गुवाहाटी में Zubeen Garg का अंतिम दर्शन कराने के लिए उनका पार्थिव शरीर भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रखा गया है। एयरपोर्ट से लेकर उनके घर तक हजारों लोग श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ पड़े। असम के डीजीपी हरमीत सिंह और गुवाहाटी पुलिस आयुक्त पार्थसारथी महंत खुद सड़क पर उतरकर एंबुलेंस के लिए रास्ता बनाते देखे गए।

H-1B Visa पर ट्रंप का तुगलकी फैसला, किस पर 88 लाख रुपये की नई फीस लगा दी, कैसे भारतीय प्रोफेशनल्स पर पड़ेगा सीधा असर

इस बीच, उनकी मौत की जांच को लेकर पुलिस ने जुबिन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा समेत दो लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। लेकिन पत्नी गरिमा ने साफ कहा कि सिद्धार्थ उनके लिए परिवार जैसे हैं। उन्होंने याद दिलाया कि 2020 के लॉकडाउन में जब जुबिन की सर्जरी हुई थी तो सिद्धार्थ ने ही उन्हें मुंबई ले जाकर इलाज कराया था और बस से वापस घर लाए थे।

गरिमा ने कहा कि जुबिन हमेशा सिद्धार्थ के साथ खड़े रहते थे और वह चाहती हैं कि वह अंतिम यात्रा का हिस्सा बनें। उन्होंने जनता से अपील की कि इस कठिन घड़ी में नकारात्मक विचार न रखें और परिवार को सहयोग दें।

बता दें कि Zubeen Garg ने अपने करियर में 40 भाषाओं में 38 हजार से ज्यादा गीत गाए। असम सरकार ने उनकी लोकप्रियता और योगदान को देखते हुए तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। इस दौरान किसी भी प्रकार का मनोरंजन या आधिकारिक समारोह नहीं होगा।

 

Exit mobile version