NCP: शरद पवार ने पार्टी छोड़ने का किया एलान, फैसला सुनते ही कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी

देश के वरिष्ठतम राजनेताओं में से एक और एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने रिटायर होने का ऐलान किया है।  इस बात की पुष्टी उन्होंने जीवन से जुड़ी एक किताब के विमोचन के कार्यक्रम में बोलते हुए की है।

देश के वरिष्ठतम राजनेताओं में से एक और एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने रिटायर होने का ऐलान किया है।  इस बात की पुष्टी उन्होंने जीवन से जुड़ी एक किताब के विमोचन के कार्यक्रम में बोलते हुए की है।  कार्यक्रम के दौरान कहा, मैंने आज राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से रिटायर होने का फैसला किया है।

 

इस फैसले के बाद कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं में रोश देखने को मिला जिसके कारण कार्यक्रम में ही कार्यकर्ताओँ ने नारेबाजी करना शुरू कर दिया और शरद पवार से पद ना छोड़ने की अपील भी की इस पैसले से ना खुश कार्यकर्ताओँ में कुछ ने अपना दुख रो कर के प्रकट किया।

 

 

बता दें कार्यक्रम के दौरान शरद पवार ने कहा की 1999 में एनसीपी के गठन के बाद से मुझे अध्यक्ष रहने का मौका मिला. आज इसे 24 साल हो गए हैं. पवार ने कहा, 1 मई, 1960 से शुरू हुई यह सार्वजनिक जीवन की यात्रा पिछले 63 सालों से बेरोकटोक जारी है.  इस दौरान मैंने महाराष्ट्र और देश में अलग अलग भूमिकाओं में सेवा की है. पवार ने कहा, मेरा राज्यसभा कार्यकाल तीन साल का बचा है. इस दौरान मैं कोई पद न लेते हुए महाराष्ट्र और देश से जुड़े मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करूंगा

Exit mobile version