NIRF Ranking 2022: 12वीं पास ध्यान दें, लेने वाले हैं इंजीनियरिंग में एडमिशन, ये हैं देश के टॉप 10 कॉलेज, चेक करें लिस्ट

NIRF Ranking 2022: कक्षा 12वीं के रिजल्ट के बाद एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. केंद्रीय विश्वविद्यालय समेत 90 विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए आज से राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा सीयूईटी यूजी 2022 भी शुरू हो रही है. इस बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से आज एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 जारी कर दी गई है. इस दौरान टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेजों की सूची भी जारी की गई है. NIRF Ranking 2022 की अपडेटेड रैंकिंग जारी होने से छात्रों के लिए 12वीं पास करने के बाद इन संस्थानों में प्रवेश लेना आसान हो जाएगा.

एनआईआरएफ रैंकिंग लिस्ट 2022 जारी

यह रैंकिंग देश के टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की सूची देती है. इसी क्रम में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को एनआईआरएफ रैंकिंग लिस्ट 2022 जारी कर दी गई है. शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), मद्रास ने लगातार चौथे वर्ष देश के शैक्षणिक संस्थानों में शीर्ष स्थान हासिल किया है.

विश्वविद्यालयों में आईआईएससी बेंगलुरु दूसरे स्थान पर जेएनयू और तीसरे स्थान पर जामिया मिलिया इस्लामिया है. वहीं IIT मद्रास सबसे अच्छा इंजीनियरिंग कॉलेज है जिसके बाद IIT दिल्ली और IIT बॉम्बे हैं. इसकी के साथ ही फार्मेसी संस्थानों में जामिया हमदर्द ने टॉप स्थान हासिल किया है.

NIRF Ranking 2022 में टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज

Read Also – Monkeypox Cases: भारत में Monkeypox की एंट्री, इस राज्य में मिला पहला मामला, यौन संबंधों से भी फैल सकता है वायरस

Exit mobile version