Nirmala Sitharaman Budget Day : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का हैंडलूम प्रेम एक बार फिर 2024 के बजट के मौके पर चर्चा में है। आपको बता दें कि इस बार उन्होंने सफेद रंग की साड़ी पहनी, जिसके किनारों पर खूबसूरत गोल्डन कढ़ाई थी। जिसकी खास बात यह है कि यह साड़ी पद्मश्री सम्मानित मिथिला कलाकार दुलारी देवी ने उन्हें भेंट की थी। जब सीतारमण मधुबनी स्थित मिथिला आर्ट इंस्टीट्यूट पहुंचीं, तब दुलारी देवी ने उनसे मुलाकात कर इस साड़ी को बजट के दिन पहनने का आग्रह किया था, जिसे वित्त मंत्री ने विनम्रता से स्वीकार किया।
78,213 करोड़ की लावारिस रकम पर सरकार की नजर! कैंप लगाकर बांटने की कर रही तैयारी, जानें कैसे करें क्लेम”
Nirmala Sitharaman : देश में बैंकों के पास अब तक 78,213 करोड़ रुपये की ऐसी धनराशि जमा है, जिस पर...