Salman Khan के करियर की सबसे बड़ी हिट को कभी कोई खरीदने को नहीं था तैयार, फिर ऐसे पलटी किस्मत!

सलमान खान (Salman Khan) ये नाम आज की तारीख में बॉलीवुड इंडस्ट्री में दिलचस्पी रखने वाला लगभग हर शख्स जानता है, लेकिन ये बात कम लोग ही जानते हैं कि आज जिसके नाम की बॉलीवुड में तूती बोलती है।

नई दिल्ली: सलमान खान (Salman Khan) ये नाम आज की तारीख में बॉलीवुड इंडस्ट्री में दिलचस्पी रखने वाला लगभग हर शख्स जानता है, लेकिन ये बात कम लोग ही जानते हैं कि आज जिसके नाम की बॉलीवुड में तूती बोलती है। कभी उन्हें भी अपनी पहली फिल्म बीवी हो तो ऐसी में इसलिए कास्ट किया गया था, क्योंकि इस फिल्म में ये रोल करने के लिए सभी एक्टर्स ने मना कर दिया था। दुबला पतला शरीर और आवाज में कोई दम न होने के चलते इस फिल्म में सलमान खान को ज्यादा नोटिस भी नहीं किया गया था।

इसके बाद साल 1989 में सलमान खान (Salman Khan) ने मैंने प्यार किया फिल्म से बतौर हीरो बॉलीवुड में एंट्री की थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी। इसके बाद इस एक्टर के फिल्मीं करियर की गाड़ी चल निकली। धीरे-धीरे कर सलमान कई फिल्मों में बतौर मैन लीड में आने लगे और देखते-देखते ही उनका स्टारडम बढ़ता चला गया। अब सलमान खान का नाम कई बड़े बजट की फिल्मों में काम करने के लिए भी जाना जानें लगा था, लेकिन वो कहते हैं न हर किसी का टाइम एक सा नहीं रहता। ऐसा ही इस एक्टर के साथ भी देखने को मिला।

एक वक्त ऐसा भी आया जब लगातार हिट्स फिल्मों का दौर देखने वाले सलमान खान (Salman Khan) को फ्लॉप होती फिल्मों के बुरे दौर से भी गुजरना पड़ा। लगातार फ्लॉप होती फिल्मों के बाद सलमान का करियर डाउन फॉल की ओर जाने लगा था, लेकिन इसके बाद साल 2003 में एक ऐसी फिल्म सलमान की झोली में आई, जिसने इस फ्लॉप के सिलसिले को पूरी तरह से बदल कर रख दिया ओर वो फिल्म रही तेरे नाम। निर्देशक और एक्टर सतीश कौशिक ने सलमान के ढलते करियर को एक बार फिर से इस फिल्म से ऊंचाइयों पर ला पहुंचाया, लेकिन क्या आप जानते हैं? तेरे नाम जो सलमान खान के करियर की बड़ी फिल्मों में से एक मानी जाती है।

उसके ओरिजनल को कभी कोई प्रोडयूसर और डायरेक्टर खरीदने को तैयार नहीं था। साल 2003 से पहले सेतू नाम से ये फिल्म 1999 में रिलीज की गई थी। इसके लीड रोल में चियां विक्रम थे। वही चियां विक्रम जो अपनी सुपरहिट फिल्म अपरिचित के लिए भी जाने जाते हैं। सेतू इस एक्टर की पहली बड़ी हिट फिल्म थी। सेतू ने न सिर्फ चियां विक्रम के करियर को संवारा था, बल्कि इसके रीमेक ने सलमान खान को भी सुपरस्टार बना था, लेकिन शुरूआत में इस फिल्म को खरीदने के लिए कोई तैयार नहीं था।

कॉलेज के एक बिगड़ैल लड़के का यूं एक मासूम सी लड़की के प्यार में पड़ जाना और बाद में उसके लिए पागल होकर दोबारा पागलखाने लौट जाने वाली कहानी किसी एक्टर को पसंद नहीं आ रही थी। उस दौरान इस डार्क फिल्म को करने के लिए कोई भी राज़ी नहीं हो रहा था, लेकिन जब ये कहानी चियां विक्रम को सुनाई गई थी तो उन्होंने तुरंत इसे करने के लिए हां बोल दिया था। इस फिल्म के ओरिजनल को बनने में 2 साल लगे थे। इसके बाद भी सेतू को कोई डिस्ट्रीब्यूटर खरीदने को तैयार नहीं था। फिल्म के एंड में हीरो का इतना बुरा हश्र देखकर कोई भी रिस्क लेने को तैयार नहीं था।

ये भी पढ़ें :- Salman Khan के घर फायरिंग करने वाले इन दोनों शूटर्स का क्या है बिहार कनेक्शन ? यहां जानें पूरी रिपोर्ट

जब कोई ऑप्शन नहीं बचा था तो फिल्म प्रोडयूसर ने खुद ही इस फिल्म को रिलीज कर दिया था। इसके बाद सेतू एक बड़ी हिट बनकर सामने आई थी। इस फिल्म के परफॉर्मेंस ने हर किसी को चौंका दिया था। सलमान खान के करियर को भी इसी फिल्म ने तेरे नाम से रिलीज होकर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। जब भी सलमान की टॉप फिल्मों की बात होती है तो उसमें तेरे नाम का जिक्र जरूर होता है।

Exit mobile version