बॉर्डर 2 से लेकर द किंग तक, 2026 में बड़े पर्दे पर छाएंगे बॉलीवुड के सुपरस्टार्स

साल 2026 बॉलीवुड के लिए बहुत खास होने वाला है। तीन बड़े स्टार्स — सनी देओल, शाहरुख खान और सलमान खान — अपनी-अपनी दमदार फिल्मों के साथ दर्शकों के सामने लौट रहे हैं। एक तरफ देशभक्ति की भावना होगी, तो दूसरी तरफ हाई-ऑक्टेन एक्शन का तड़का।

साल 2026 बॉलीवुड के लिए जबरदस्त एक्शन फिल्मों का साल साबित होने वाला है। इस साल सिनेमा के तीन बड़े सितारे सनी देओल, शाहरुख खान और सलमान खान अपनी-अपनी दमदार फिल्मों के साथ पर्दे पर लौटने वाले हैं। तीनों की फिल्मों में देशभक्ति, एक्शन और इमोशन का तड़का देखने को मिलेगा।

सनी देओल फिर लेकर आ रहे हैं ‘बॉर्डर 2’

सनी देओल की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ के सीक्वल का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब ‘बॉर्डर 2’ साल 2026 में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में सनी फिर से एक देशभक्त सैनिक के रोल में दिखेंगे। इसमें आधुनिक एक्शन, शानदार वीएफएक्स और भावनाओं से भरी कहानी होगी। फिल्म देश के जवानों के बलिदान और हिम्मत को दिखाएगी।

 

शाहरुख खान की एक्शन फिल्म ‘द किंग’

शाहरुख खान की फिल्म ‘द किंग’ भी 2026 में रिलीज होगी। खास बात यह है कि इस फिल्म में वह अपनी बेटी सुहाना खान के साथ नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं, जिन्होंने ‘पठान’ और ‘वार’ जैसी ब्लॉकबस्टर एक्शन फिल्में दी हैं। बताया जा रहा है कि ‘द किंग’ का एक्शन इंटरनेशनल लेवल का होगा और शाहरुख का किरदार बेहद दमदार दिखाया जाएगा।

 

सलमान खान दिखाएंगे ‘बैटल ऑफ गलवान’ में जोश

सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ देशभक्ति और एक्शन से भरपूर होगी। यह फिल्म वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है और भारतीय सैनिकों की बहादुरी को दिखाएगी। सलमान इसमें एक आर्मी ऑफिसर के रूप में नजर आएंगे, जो अपने देश की रक्षा के लिए हर हद पार कर देता है।

 

2026 में होगा जबरदस्त टकराव

इन तीनों फिल्मों के कारण साल 2026 में बॉक्स ऑफिस पर बड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। सनी देओल की देशभक्ति, शाहरुख खान का स्टाइल और सलमान खान की मास अपील — तीनों ही दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाने की पूरी ताकत रखते हैं।

Exit mobile version