‘ना थ्रो ट्रिपल आर सेंटर्स’ लखनऊ नगर निगम के अंतर्गत 110 वार्डों में होंगे संचालित

स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शासन के आदेशानुसार नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के देखरेख में लखनऊ नगर निगम के अंतर्गत 110 वार्डों में भी संचालित होंगे ना थ्रो ट्रिपल आर RRR ( REUSE REDUCE RECYCLE ) सेंटर्स आगामी 20 मई से 5 जून तक वृहद रूप से अभियान चलाकर इन सेंटर्स को संचालित किया जाएगा..

स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शासन के आदेशानुसार नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के देखरेख में लखनऊ नगर निगम के अंतर्गत 110 वार्डों में भी संचालित होंगे ना थ्रो ट्रिपल आर RRR ( REUSE REDUCE RECYCLE ) सेंटर्स आगामी 20 मई से 5 जून तक वृहद रूप से अभियान चलाकर इन सेंटर्स को संचालित किया जाएगा। जिनका उद्देश्य जरूरत मंद लोगों की सहायता करना एवं जरूरत की वस्तुओं को दोबारा इस्तेमाल करने योग्य बनाने का है। लखनऊ शहर के 110 वार्डों में खुलने जा रहे है। ‘ना थ्रो ट्रिपल आर सेंटर’  इस सेंटर में शहर के निवासी एवं संस्थान इत्यादि। यहां सेंटर पर आकर ऐसी वस्तुएं जमा करवा सकते हैं जिन्हें या तो रियूज किया जा सके या रिसाइकिल किया जा सके।

20 मई को होगा ‘ना थ्रो ट्रिपल आर सेंटर्स’ का शुभारंभ

हर एक सेंटर पर करीब १० तरह के बैंक होंगे। जिनमें कपड़ा बैंक, आम की गुठली बैंक, चिकन जरदोजी बैंक, किताब बैंक इत्यादि शामिल हैं। इन बैंक में शहर के नागरिक ऐसी वस्तुएं जिन्हें वे सफाई गाड़ी में फेंक देते हैं।  जिसमें कपड़े, खिलौने, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व किताबें इत्यादि शामिल हैं। उन्हें फेंकने के बजाय इन सेंटरों पर बनी बैंक में जमा कर सकेंगे। जिन्हें आगे किसी जरूरत मंद अथवा रिसाइक्लर को निशुल्क रूप से दिया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त लखनऊ नगर में भी ओडीओपी के तहत तैयार की जा रही वस्तुओं के अपशिष्ट को भी रिसाइकिल कर विशेष उत्पाद बनाये जाएंगे।जिसके लिए विशेष तौर पर गोबर बैंक व आम की गुठली बैंक का संचालन किया जाएगा। 20 तारीख को इन सभी सैंटर का शुभारंभ वृहद रूप से किया जाएगा एवं शहर के एनजीओ एवं स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से इन्हें संचालित किया जाएगा।

अभियान को सफल बनाने की, की जा रही है जी तोड़ कोशिश

110 वार्डों में ये सेंटर कहाँ संचालित किए जा रहे हैं इसकी जानकारी आम जनमानस या अन्य गूलग के माध्यम से जुटा सकेंगे, क्योंकि ये सभी सेंटर जिओ टैग्ड होंगे..साथ ही आईसी/एचएमएस की टीम लोगों को वार्ड वार घर घर जाकर इस बारे में जगरुक करने का कार्य भी करेगी। जिससे कि इस अभियान को पूर्ण रूप से सफल बनाया जा सके।

Exit mobile version