Greater Noida : इकोटेक 3 थाना क्षेत्र में सैमसंग के लिए इयरफोन व डाटा केबल बनाने वाली कंपनी से करोड़ो की चोरी हुई। चोरी कंपनी में ही वरिष्ठ पदों पर तैनात अधिकारियों के द्वारा की गई। चोरी की जानकारी जब कम्पनी के मालिकों को हुई तो उनके द्वारा कंपनी के एक डायरेक्टर से मामले की जांच कराई गई। जांच में कंपनी के एक चाइनीज अधिकारी फान चायोयून द्वारा कबूला गया कि चोरी उसके द्वारा की गई है व चोरी में उसके साथ ली शुमलून, मा ह्यूचा, लियू झोंग्सिंग साथ थे। कबूलनामे के बाद कंपनी के डायरेक्टर मोहम्मद उस्मान ने इकोटेक 3 पुलिस को लिखित शिकायत दी गई।

कंपनी के डायरेक्टर का आरोप है कि लिखित शिकायत व आरोपी फान चायोयून का कबूलनामा देने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने से मना कर दिया। यहां आपको बता दें कि फान चायोयून का चोरी में साथ देने वाला ली शुमलुन वही आरोपी है जिसके खिलाफ फेस 2 थाने पर दिल्ली निवासी महिला के साथ यौन शौषण का मुकदमा दर्ज है। शिकायतकर्ता डायरेक्टर ने शिकायतपत्र में लिखा है कि आरोपी फान चायोयून अभी नोएडा में है व उसका लंबे समय पहले ही वीजा एक्सपायर हो चुका है। आरोपी फान चायोयून अवैध रूप से नोएडा में रुका हुआ है और कंपनी से करोड़ो के माल की चोरी कर चुका है।
by Lalit Pandit