Delhi-NCR Weather: बुधवार रात को दिल्ली और एनसीआर में मौसम ने अचानक पलटी मारी। तेज धूल भरी आंधी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई और ट्रैफिक भी कुछ समय के लिए प्रभावित रहा। नोएडा में भी आंधी का जोरदार प्रकोप देखने को मिला जिससे सड़कों पर वाहनों की रफ्तार रुक गई और गाड़ियां जहां थीं वहीं थम गईं। धूल के गुबार से दृश्यता शून्य हो गई। आंधी के कारण कई जगह फ्लेक्स बोर्ड और होर्डिंग्स गिर गए। हालांकि अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार, भजनपुरा और गोकलपुरी क्षेत्रों में बुधवार रात तेज धूल भरी आंधी चली। अचानक उठे धूल के गुबार ने दृश्यता को काफी हद तक कम कर दिया। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी आंधी का जोर रहा जहां कई स्थानों पर पेड़ गिरने की खबरें सामने आईं। इससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी और बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई।
#WATCH | Uttar Pradesh: Ghaziabad experiences gusty winds, heavy rainfall and lightning as the weather changes. pic.twitter.com/YhTMnQ3ru8
— ANI (@ANI) May 21, 2025
दिल्ली-NCR में भीषण गर्मी के बीच तेज आंधी ने लोगों को राहत तो दी लेकिन नोएडा के सेक्टर-15 में इसका कहर भी देखने को मिला। यहां एक दुकान पर लगा बड़ा होर्डिंग आंधी की चपेट में आकर गिर गया। यह होर्डिंग पास की पार्किंग में खड़ी एक मोटरसाइकिल पर जा गिरा। सौभाग्य से इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।
यह भी पढ़े: देश में बढ़ती हवाई यात्राएं, डोमेस्टिक उड़ानों में इस एयरलाइन का दबदबा बरकरार
उत्तराखंड में भी बिगड़ा मौसम
उत्तराखंड में मौसम ने अचानक पलटी मारी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अलर्ट के बाद कई जिलों में भारी बारिश हुई। उत्तरकाशी के यमुनोत्री और बड़कोट क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश से नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया जिसके चलते कई सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए। पौड़ी जिले के बिरोंखाल में भी भारी बारिश ने ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन को बाधित किया। देहरादून शहर और इसके आसपास के इलाकों में भी बारिश दर्ज की गई।