आईआईएमटी कॉलेज में धूमधाम से मना प्लेसमेंट डे, 700 से अधिक छात्रों ने लिया भाग

नॉलेज पार्क, ग्रेटर नोएडा स्थित आईआईएमटी कॉलेज समूह में प्लेसमेंट डे का शानदार आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 700 से अधिक उन प्रतिभाशाली छात्रों ने हिस्सा लिया।

Greater Noida

Greater Noida: नॉलेज पार्क, ग्रेटर नोएडा स्थित आईआईएमटी कॉलेज समूह में प्लेसमेंट डे का शानदार आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 700 से अधिक उन प्रतिभाशाली छात्रों ने हिस्सा लिया जिन्होंने टीसीएस, सिएट टायर्स, सिप्ला, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, अमेजन वेब सर्विसेज, कैपजेमिनी, विप्रो, एक्सिस बैंक, नेस्ले इंडिया, जेनपैक्ट, एचडीएफसी बैंक, बर्जर पेंट्स, मदरसन सुमी, एलएंडटी इंफोटेक और एचसीएल टेक्नोलॉजीज जैसी देश-विदेश की नामी कंपनियों में प्लेसमेंट हासिल किया है।

इस अवसर पर डॉ. मयंक अग्रवाल ने क्या कहा?

कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल ने इस उपलब्धि को छात्रों की मेहनत, समर्पण और कॉलेज (Greater Noida) की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का परिणाम बताया। उन्होंने कहा, “हमारे छात्रों ने अपनी शैक्षणिक यात्रा को सफल करियर में बदला है। यह उनकी लगन और IIMT की शिक्षा प्रणाली की ताकत को दर्शाता है।” डॉ. अग्रवाल ने भविष्य की योजनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि कॉलेज जल्द ही इंटरनेशनल इंटर्नशिप, इंडस्ट्री सर्टिफिकेशन प्रोग्राम, इनोवेशन लैब्स और स्टार्टअप इनक्यूबेशन सेंटर शुरू करेगा ताकि छात्र वैश्विक चुनौतियों के लिए बेहतर तैयार हों।

यह भी पढ़े: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पीएम का आदमपुर दौरा, एयरबेस पहुंचकर सैनिकों का बढ़ाया मनोबल

700 से ज्यादा छात्रों को मिला रोजगार

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पीडब्लूसी के विनीत सैनी, कॉलेज के डीजी एकेडमिक डॉ. अंकुर जौहरी और ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डायरेक्टर सारथी गौड़ा उपस्थित रहे। गौड़ा ने बताया कि पिछले वर्ष 150 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों ने कॉलेज में भर्ती के लिए भाग लिया जिसके परिणामस्वरूप 700 से ज्यादा छात्रों को रोजगार के अवसर मिले। यह आयोजन छात्रों के उज्ज्वल भविष्य और कॉलेज की प्रतिबद्धता का प्रतीक रहा। आईआईएमटी कॉलेज ने एक बार फिर साबित किया कि यह न केवल शिक्षा, बल्कि करियर निर्माण में भी अग्रणी है।

 

Exit mobile version