Krishna Janmashtami: सीमा हैदर ने मनाई अनोखी जन्माष्टमी

पाकिस्तान से आई सीमा हैदर लगातार चर्चा का विषय बनी हैं और एक बार फिर अपने अनोखे अंदाज से सीमा ने जन्माष्टमी मनाई जिसमे उनका डांस हो गया वायरल

पाकिस्तान से आई सीमा हैदर लगातार चर्चा का विषय बनी हुई हैं खुद को भारत में रहने को गर्व से कम नहीं समझती तो दूसरी ओर सनातन संस्कृति से जुड़े सारे रश्मो को निभाती कभी शिव आरती में मग्न रहती तो कभी कृष्ण के गीत मे झूमती अपने इस अनोखे अंदाज से सीमा हैदर ने जन्माष्टमी के पर्व को मनाया जहां  सिर पर माता की चुनरी और हरी साड़ी पहनकर सीमा हैदर राधा बनी ।

 

वहीं सीमा ने बॉलीवुड के गाने पर जमकर डांस भी किया जिसमें ” जो है अलबेला मद नैनों वाला, जिसकी दीवानी वृज की हर वाला वह कृष्णा है, डांस करते हुए वीडियो में भी बनाया जो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है

 

 

बता दें की जन्माष्टमी के त्योहार पर सीमा हैदर को प्रेमी सचिन मीणा ने गिफ्ट भी दिया है। जिसमें भगवान श्रीकृष्ण और राधा की मूर्ति है। सीमा ने सचिन के दिए गए गिफ्ट और राधा की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी शेयर भी की है।

 

वहीं आप सबको याद भी होगा कि हाल में सीमा ने अनपे वकील जो उनको भारतीय नागरिकता दिलवाने में उनका केस लड़ रहे एपी सिंह को राखी बांध कर रक्षाबंधन का पर्व भी मनाया था और आज सीमा कृष्ण प्रेम में रंगी हुई दिखाई दी

 

Exit mobile version