Noida : नोएडा वालों को सरकार की तरफ से एक बड़ी सौगात मिली है. बता दें, कि प्राधिकरण ने रजनीगंधा अंडरपास से सेक्टर-57 तक एलिवेटेड रोड के निर्माण को मंजूरी दे दी है। यह सड़क सेक्टर-12, 22 और 56 तिराहे से होते हुए सेक्टर-57 चौराहे तक बनेगी। करीब 5 किलोमीटर लंबी इस सड़क का फार्मेट तैयार कर लिया गया है और अब इसे परीक्षण के लिए IIT रुड़की भेजा गया है।
इतनी लगेगी लागत
इस परियोजना की अनुमानित लागत 600 से 700 करोड़ रुपये है। IIT रुड़की से रिपोर्ट मिलने के बाद डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार की जाएगी, जिसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।
पहले भी बनी थी योजना
इससे पहले भी 2017 से पहले इस रोड के निर्माण की योजना बनाई गई थी, और उस समय के तुरंत मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नाम का शिलान्यास पत्थर भी लगाया गया था। हालांकि, यह परियोजना अमल में नहीं लाई जा सकी। आज भी वह शिलान्यास पत्थर वहीं मौजूद है। रजनीगंधा से सेक्टर-12, 22 और 56 तिराहे तक सुबह और शाम ट्रैफिक का अत्यधिक दबाव रहता है, क्योंकि यह सड़क नोएडा के औद्योगिक और आवासीय क्षेत्रों को जोड़ती है। साथ ही, गाजियाबाद (खोड़ा, इंदिरापुरम) और दिल्ली जाने वाला यातायात भी इसी मार्ग से गुजरता है।
ट्रैफिक का दबाव
2021 में नोएडा प्राधिकरण ने इस सड़क को सिग्नल-फ्री बनाने के लिए सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट (CRRI) से रिपोर्ट तैयार करवाई थी। हालांकि, कुछ सुधार किए गए थे, लेकिन ट्रैफिक का दबाव पूरी तरह खत्म नहीं हो सका। अब इस एलिवेटेड रोड के निर्माण से ट्रैफिक जाम से राहत मिलने की उम्मीद है।