Nushrratt Bharuccha: फिल्म ‘छोरी 2’ के सेट पर घायल हुईं नुसरत, टांके लगवाते हुए शेयर किया वीडियो

बॉलीवुड के सेट पर एक स्टार के हादसे का शिकार होने की खबर सामने आई है। हाल ही में अभिनेत्री नुसरत भरूचा को अपनी हिट हॉरर फिल्म ‘छोरी के सीक्वल की शूटिंग के दौरान एक एक्शन सीक्वेंस करते हुए चोट लग गई है। ऐसा पहली बार नहीं जब अभिनेत्री को शूट के दौरान चोट लगी हो और वो पिछले कुछ सालों में शूटिंग के वक्त कई बार इंजर्ड हुई हैं।

नुसरत चोटों पर टांके लगवा रही हैं

अभिनेत्री नुसरत की चोट के बारे में उनकी को- एक्ट्रेस इशिता राज ने सोशल मीडिया पर विडियो शेयर करके ये जानकारी दी है। इस वीडियो में ये साफ़ देखा जा सकता है कि नुसरत एक क्लिनिक में लेटी हुई है और अपनी हाथों और चेहरे पर आई चोटों पर टांके लगवा रही हैं। नुसरत ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, ‘ये थोड़ा ज्यादा ड्रामा इंस्टाग्राम पर फॉर्मेलिटी के लिए है।’

इस बड़े एडवेंचर का एक साहसी घाव

तो वहीं फिल्म के डायरेक्टर विशाल फुरिया ने भी एक्ट्रेस का हौसला बढ़ाया है। उन्होंने वीडियो पर लिखा ‘इस बड़े एडवेंचर का एक साहसी घाव। इसलिए हम सब आपको इतना प्यार करते हैं’। बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा की फिल्म छोरी को साल 2021 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था। और इसके सीक्वल की घोषणा दिसंबर 2021 में ही हो गई थी।

Exit mobile version