Pakistan Airline: गलती या कुप्रबंधन? PIA पायलट ने पेशावर की जगह कराची में उतारी फ्लाइट, यात्री भड़के!

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) की एक और 'गलती' ने यात्रियों को उबाल पर ला दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दावा किया गया है कि दुबई-पेशावर फ्लाइट PK-284 "गलती से" कराची एयरपोर्ट पर उतर गई, जिससे यात्रियों ने एयरलाइन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Pakistan Airline

Pakistan Airline: पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) एक बार फिर विवादों में घिर गई है और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। एक वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि दुबई से पेशावर जाने वाली पीआईए फ्लाइट पीके-284 “गलती से” कराची एयरपोर्ट पर उतर गई। वीडियो में यात्री एयरलाइन स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों से नाराजगी जताते हुए दिखाई दे रहे हैं।

हालांकि, इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन इसमें एक यात्री को एयरलाइन पर कुप्रबंधन और यात्रियों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए सुना जा सकता है। वीडियो में वह यात्री अधिकारियों से इस बात पर सवाल करता नजर आता है कि विमान को पेशावर के बजाय कराची में क्यों उतारा गया।

यात्रियों ने एयरलाइन पर लगाए आरोप

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर पीआईए और पाकिस्तान (Pakistan Airline) सरकार का मजाक उड़ाया जा रहा है। वहीं, कुछ यूजर्स ने सुझाव दिया है कि हो सकता है विमान में किसी यांत्रिक समस्या के कारण उसे कराची में उतारना पड़ा हो।

फ्लाइट पीके-284 के हालिया घटनाक्रम की बात करें तो, पिछले सप्ताह इसी फ्लाइट को तकनीकी खराबी के कारण दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी। पीआईए की बार-बार हो रही ऐसी “गलतियों” ने उसकी उड़ान सुरक्षा और विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह भी पढ़े: आसान शब्दों में समझें क्या है वन नेशन-वन इलेक्शन का कॉन्सेप्ट? जानें कैसे होगा लागू

गौरतलब है कि 2020 में पीआईए को सुरक्षा चिंताओं और बिना लाइसेंस वाले पायलटों की तैनाती के कारण यूरोपीय संघ की ब्लैकलिस्ट में डाल दिया गया था। पिछले कुछ वर्षों में कई विवादों और चुनौतियों का सामना कर चुकी पीआईए अब निजीकरण के कगार पर है, जो शायद उसे इस संकट से उबारने का रास्ता हो सकता है।

Exit mobile version