Pankaj Dheer Death : महाभारत में निभाया था कर्ण का शानदार किरदार, सबकी आंखे नम कर गए पंकज धीर

मशहूर टीवी और बॉलीवुड अभिनेता पंकज धीर का 68 साल की उम्र में निधन हो गया है।

Pankaj Dheer Death

Pankaj Dheer Death : टीवी और बॉलीवुड जगत के दिग्गज अभिनेता पंकज धीर का 68 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि वे कैंसर से पीड़ित थे और लंबे समय से उपचार चल रहा था। पंकज धीर ने टीवी के ऐतिहासिक धारावाहिक ‘महाभारत’ में कर्ण की भूमिका निभाकर लाखों दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी। उनके अभिनय ने इस किरदार को अमर बना दिया, और आज भी कई लोग उन्हें उनके असली नाम से ज्यादा ‘कर्ण’ के नाम से जानते हैं।

‘महाभारत’ से मिली घर-घर में पहचान

पंकज धीर के निभाए कर्ण के किरदा0र को इतनी लोकप्रियता मिली कि स्कूल की पाठ्यपुस्तकों में भी कर्ण के संदर्भ में उनकी तस्वीरें इस्तेमाल की गईं। IMDb के अनुसार, हरियाणा के करनाल और बटार में कर्ण के मंदिरों में उनकी मूर्तियों की पूजा तक की जाती है। ‘महाभारत’ के बाद उन्होंने टीवी और फिल्मों में कई यादगार भूमिकाएँ निभाईं। 1993 में अर्चना पूरन सिंह के साथ वे हॉरर सीरीज ‘जी हॉरर शो’ के पहले एपिसोड ‘दस्तक’ में नजर आए थे। इसके अलावा, उन्होंने ‘कानून’ जैसे कोर्टरूम ड्रामा शो में एक वकील की भूमिका भी निभाई थी। पंकज धीर ने न सिर्फ छोटे पर्दे पर बल्कि बॉलीवुड फिल्मों में भी अहम भूमिकाएँ निभाईं।

यह भी पढ़ें : मुख्य आरोपी गगन यादव गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया

उन्होंने कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया और 2006 में अपने भाई सतलुज धीर के साथ मिलकर मुंबई के जोगेश्वरी में ‘विजेज स्टूडियोज़’ की स्थापना की। बाद में, 2010 में उन्होंने ‘महाभारत’ के अपने सह-कलाकार गुफी पेंटल के साथ मिलकर एक एक्टिंग एकेडमी भी शुरू की, जहाँ नए कलाकारों को अभिनय की ट्रेनिंग दी जाती थी। पंकज धीर के बेटे नकितिन धीर भी हिंदी सिनेमा में एक जाने-माने अभिनेता हैं। उन्होंने ‘जोधा अकबर’, ‘दबंग 2’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइज़ी जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। पिता की तरह नकितिन ने भी अपने दमदार अभिनय से पहचान बनाई है।

सिनेमा जगत में शोक की लहर

पंकज धीर के निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। सह-कलाकारों और प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और ‘कर्ण’ के रूप में उनके योगदान को याद किया।

उनकी विरासत भारतीय टेलीविजन और सिनेमा में हमेशा याद की जाएगी — वो कलाकार, जिसने कर्ण के किरदार को जीवंत कर अमर बना दिया।

Exit mobile version