Paper Leak Case: यूपी पेपर लीक के में STF को मिली कामयाबी, एक और आरोपी गिरफ्तार

Paper Leak Case

xr:d:DAF_k70mbAQ:150,j:2040554314648177804,t:24040306

Paper Leak Case: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती का पेपर लीक (Paper Leak Case) होने के मामले में मेरठ की एसटीएफ यूनिट को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. टीम ने मुख्य आरोपी राजीव नयन को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. वही पहले से गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों का कोर्ट ने रिमांड को स्वीकार कर लिया है.

पहले भी खाई है जेल की हवा

इसी मामले में आरोपी राजीव को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में पता चला कि राजीव ने अपने गिरोह के साथ गुरुग्राम के अलावा रीवा के एक रिसॉर्ट में भी अभ्यर्थियों को पेपर पढ़ने की व्यवस्था की थी.

यह भी पढ़े: Lok Sabha 2024: क्या यूपी में बेहतर होगा इस बार का चुनावी समीकरण? जानिए 2019 में कैसा था चुनावी खेला..

इससे पहले वह ग्वालियर में एनएचएम घोटाले और कौशांबी में यूपीटीईटी पेपर लीक मामले में जेल जा चुके हैं। पेपर लीक मामले में मेरठ एसटीएफ की टीम अब तक 54 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

Exit mobile version