Patna: मंदिरों के दौरे पर CM नीतीश कुमार, महाअष्टमी पर शीतला माता मंदिर पहुंचकर लिया देवी का आशीर्वाद

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार माता रानी के आशीर्वाद लेने को महाअष्टमी के मौके पर राजधानी पटना के शीतला माता मंदिर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने मंदिर में जानकर देवी के एक आम भक्त की तरह उनकी की पूजा की। हालांकि इस दौरान शीतला माता मंदिर की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। सीएम के साथ मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहे। इस दौरान सीएम का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दुर्गा पूजा के दौरान सीएम नीतीश में श्रद्धा भक्ति की भावना देखी जा सकती है। उन्होंने माता के आगे शीश नवाकर

उनके चरण छुए। सीएम ने मंदिर में मौजूद पुरोहितों से भी आशीर्वाद लिया। वहीं मंदिर के पुरोहितों ने उनके माथे पर टीका लगाकर और माता की चुनरी पहनाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। शीतला मंदिर में माता रानी के दर्शनों के बाद सीएम नीतीश कुमार पटनदेवी मंदिर पहुंचे और मां से आशीर्वाद लिया। 

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश बीती रात भी पटना  के पूजा पंडाल में पहुंचे थे। जैसे ही मां का पट खुला उन्होंने पंडाल में जाकर मां दुर्गा के दर्शन किए और माता रानी की आरती में भाग लिया। वहीं मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने पटना के कई मंदिरों और पूजा पंडालों का दौरा किया। उन्होंने पदाधिकारियों को त्योहार के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा। साथ ही उपद्रवी तत्व पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। आज सुबह सीएम ने शीतला माता मंदिर पहुंचकर महाअष्टमी पर विधिवत शक्ति पूजा की।

ये भी पढ़े-Navratri 2022: मां दुर्गा की नौंवी शक्ति मां सिद्धिदात्री की पावन कथा, जानें नवमी पर कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त और विधि

Exit mobile version