PM Modi को लेकर दिया था पवन खेड़ा ने विवादित बयान, पुलिस चार्जशीट में दोषी करार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने विवादित बयान दिया था। पवन खेड़ा ने पीएम मोदी के पिता को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके बाद उन पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने चार्जशीट में खेड़ा को दोषी करार दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने विवादित बयान दिया था। पवन खेड़ा ने पीएम मोदी के पिता को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके बाद उन पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने चार्जशीट में खेड़ा को दोषी करार दिया है। आज यानी सोमवार को पुलिस ने चार्जशीट दायर की। बता दें, इस पर बीजेपी की तरफ से निंदा की गई और पवन खेड़ा के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया।

बुरी तरह फंसे खेड़ा

इस मामले के चलते पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट में सफर करने नहीं दिया था। उन्हें फ्लाइट से वापस उतार लिया था। पूरी कांग्रेस पार्टी खेड़ा के समर्थन में उतर गई थी। जिसके बाद आनन-फानन सुप्रीम कोर्ट गए। फिर उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था। इसी मामले में आज यानी सोमवार को पुलिस ने चार्जशीट दायर की, जिसमें पवन खेड़ा को दोषी करार दिया है।

राहुल गांधी की चली गई थी सांसदी

गौरतलब है कि राहुल गांधी पर भी इसी तरह के विवादित बयान के चलते कार्रवाई की गई थी, जिसके चलते उनकी सांसदी रक रद्द कर दी गई थी। राहुल गांधी मोदी सरनेम वाले बयान पर बुरी तरह फंस गए थे।

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

Exit mobile version