Neha Bhasin का वीडियो देख भड़के लोग, कहा दूसरी Urfi Javed

नई दिल्ली: अपनी सुरीली आवाज से लोगों को थिरकाने वाली मशहूर सिंगर और बिग बॉस फेम नेहा भसीन (Neha Bhasin) सोशल मीडिया पर इन दिनों छाई हुई हैं।

यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/reel/ClxoNyNj9NH/?utm_source=ig_web_copy_link

आपने सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद (Urfi Javed) को कई बार अपने अतरंगी फैशन सेंस के चलते सुर्खियों में बने देखा होगा लेकिन लगता है इस बार नेहा भसीन उर्फी के नक्शे कदम पर चल पड़ी हैं।

Photo Credit @ nehabhasin4u Instagram

हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर नेहा भसीन ने एक वीडियो क्लिप शेयर किया है जो काफी तेजी के साथ इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के चर्चा में आने की वजह उनका ड्रेसिंग स्टाइल है। नेहा ने कट आउट ड्रेस पहन सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है।

Photo Credit @ nehabhasin4u Instagram

सिंगर वायरल होती क्लिप में ब्लैक टयूब फ्रंट कटआउट टॉप के साथ मैचिंग साइड कट-आउट में काफी सेक्सी लग रही हैं। हाथ में गोल्डन ब्रेसलेट और गले में गोल्डन चोकर उनके लुक को और भी ज्यादा अटैक्टिव बना रहा है।

Photo Credit @ nehabhasin4u Instagram

ओपन हेयर ऑरेंज नेल पेंट और आई मेकअप में नेहा काफी कमाल दिख रही हैं। इस वीडियो को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा है, “एलियन सुपरस्टार” मैं इस दुनिया के लिए बहुत क्लासी हूं। (अरे बियॉन्से ने लिखा है कि, मुझे जज मत करो)” आपको बता दें नेहा भसीन का ये वीडियो काफी तेजी के साथ सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर ट्रेंड कर रहा है।

Photo Credit @ nehabhasin4u Instagram

कुछ ही देर में इस वीडियो को 14 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और ये सिलसिला लगातार बढ़ने पर है। अब भई हर किसी चीज के कुछ फायदे तो कुछ नुकसान होते ही हैं। उनके इस वीडियो को कुछ लोग पसंद कर रहे हैं तो कुछ उन्हें खरी खोटी भी सुना रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, दूसरी उर्फी जावेद। तो वहीं दूसरे ने लिखा है, बॉडी दिखाने को क्लासी कब से कहने लगे।

Exit mobile version