Delhi: नए साल पर ईश्वर की शरण में पहुंचे लोग, 800 साल पुराने गौरीशंकर मंदिर में भक्तों की भीड़

नए साल पर दिल्ली के सबसे पुराने मंदिरों में सैकड़ों भक्तों का तांता । चांदनी चौक स्थित श्री गौरी शंकर मंदिर में दूरदराज के इलाके से भक्त दर्शन करने पहुंचे। नए साल पर कई जगह अलग-अलग मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। भक्तों की भीड़ को देखते हुए सिक्योरिटी का भी खासा इंतजाम किया गया।

मंदिरों में सैकड़ों भक्तों का तांता लगा

नए साल की शुरुआत हर कोई शुभ तरीके से करना चाहता है। ऐसे में नए साल पर देश के अलग- अलग जगह से मंदिरों की तस्वीरें आ रही है। जहां देखा जा सकता है की सैकड़ों भक्तों का तांता लगा हुआ है। वहीं अलग-अलग जगह पर तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए। अगर बात राजधानी दिल्ली की करें तो वहां भी नए साल पर भक्त दर्शन करने हजारो की संख्या में पहुंचे। राजधानी दिल्ली के सबसे पुराने मंदिरों में से एक चांदनी चौक स्थित श्री गौरी शंकर मंदिर में दूरदराज के इलाके से भक्त दर्शन करने पहुंच रहे हैं। यहां लाइन में लगकर वे अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। फिर उसके बाद मंदिर के अंदर प्रवेश करके पूजा अर्चना करके भगवान से नए साल पर आशीर्वाद मांग रहे हैं और मंगल कामना की मुराद भी।

नए साल पर मंदिरो में दर्शन करना शुभ- भक्त

मंदिर में दूरदराज से आए भक्तों ने बताया कि नए साल पर मंदिर में आकर दर्शन करना आशीर्वाद लेना बहुत ही शुभ होता है। इससे दिन, समय और साल अच्छा बीतता है। वही मंदिर में दर्शन करने आए बच्चों का यही कहना था, भगवान भोले शंकर का आशीर्वाद मिल गया यही काफी है। ऐसे में मंदिरों में सैकड़ों भक्तों का तांता लगा हुआ है।

भीड़ को देखते हुए सिक्योरिटी का इंतजाम- वरिष्ठ पदाधिकारी

मंदिर कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारी सुभाष गोयल ने बताया कि सैकड़ों बरस पुराने मुगलकालीन इस मंदिर में देशभर से लोग बाबा भोले का दर्शन करने आते हैं। नए साल पर सुबह आधी रात तक भक्तों का आना लगा रहता है। बाबा का इस बार फूलों से श्रृंगार किया गया है। भक्तों की भीड़ को देखते हुए सिक्योरिटी का भी इंतजाम किया गया है। मंदिर की तरफ से अलग से सिक्योरिटी गार्ड तैनात किए गए हैं, जिससे कि कोई असुविधा या लोगों को दिक्कत ना हो।

Exit mobile version