Rahul Gandhi : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़े विवाद में दाखिल याचिका को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने खारिज कर दिया है। कोर्ट ने याची को पुनर्विचार याचिका दायर करने की अनुमति देते हुए यह याचिका वापस लेने के आधार पर खारिज की। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 5 मई को भी इसी मुद्दे पर दाखिल एक याचिका को कोर्ट ने निरस्त कर दिया था। नई याचिका में कुछ अतिरिक्त साक्ष्य प्रस्तुत करने का दावा किया गया था और साथ ही यह मांग की गई थी कि अंतिम निर्णय आने तक राहुल गांधी की विदेश यात्राओं पर रोक लगाई जाए।
Rahul Gandhi ने उठाया वोटर लिस्ट धांधली का मुद्दा, कर्नाटक में 6018 नाम हटाए जाने का दावा
Rahul Gandhi voter list: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर वोट चोरी और...