PM In Parliament : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राज्यसभा में विपक्षी दलों पर हमलावर नजर आए। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के अभी बाकी हैं 20 साल। उन्होंने ‘एक तिहाई सरकार’ कहने वाले कांग्रेस नेताओं पर तंज भी कसा। साथ ही उन्होंने तीसरी बार एनडीए सरकार की वापसी को भी असामान्य बात कही। पिछले दिन भी पीएम मोदी ने लोकसभा में भाषण दिया था।
बजट सत्र में पहनकर पहुंचे पीएम मोदी ऐसी सदरी कि हो रही चर्चा, जानिए सदरी की खासियत
कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पगड़ी कि चर्चा तो कभी मोदी के भाषण की चर्चा हर जगह छाई रहती है,...



