Mallikarjun Kharge के बयान पर PM Modi ने दिया करारा जवाब, बोले- सांप तो शिव के गले की शोभा बढ़ाता है

Mallikarjun Kharge के बयान पर PM Modi ने दिया करारा जवाब, बोले- सांप तो शिव के गले की शोभा बढ़ाता है

कोलारः कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कुछ दिन ही बाकी है। इसी कड़ी में बीजेपी समेत कई राजनितिक पार्टियां रैली कर रहे हैं। इस दौरान नेताओं के बीच तीखी जुबानी जंग भी छिड़ी हुई है। हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर विवादित बयान दिया था। दरअसल, उन्होंने पीएम की तुलना जहरीले सांप से की थी। अब इसे लेकर पीएम ने अपने अंदाज में करारा जवाब दिया है।

क्या बोले पीएम ?

प्रधानमंत्री ने कहा कि “आज जब मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा हूं तो कांग्रेस को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है। कांग्रेस की मुझसे नफरत दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। वह मुझे धमकी दे रहे हैं कि “मोदी तेरी कब्र खुदेगी। वहीं कभी वे मेरी तुलना सांप से कर रहे हैं। वैसे भी सांप तो भगवान शिव के गले की शोभा बढ़ाता है। मेरे लिए देश की जनता ही भगवान के बराबर है। देश की जनता शिव का एक स्वरूप है।

कांग्रेस को कहा “कमीशन पार्टी “

पीएम आगे कहते हैं, “इस देश की जनता मेरे लिए भगवान की तरह हैं..मैं हमेशा उनका साथ देने वाला हूं। जबकि कांग्रेस के लोग मेरी तुलना सांप से कर रहे हैं और चुनाव में वोट मांग रहे हैं। कर्नाटक के लोग 13 मई को कांग्रेस पार्टी को अपने अंदाज में करारा जवाब देंगे। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस को 85% वाली कमीशन पार्टी करार दिया है।

 

मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार

Data Theft: 24 राज्य… 8 मेट्रों शहर बने निशाना, लगी 66.9 करोड़ लोगों के डेटा की बोली, GST-अमेजन से लेकर इंस्टाग्राम तक किसी को नहीं छोड़ा

Exit mobile version