PM Modi in Bihar: RJD नेता तेजस्‍वी यादव को दी पीएम मोदी ने सलाह, कहा – थोड़ा वजन कम करो तेजस्वी

PM Modi in Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अक्सर अपने राजनीतिक विरोधियों से भी बेहतर संवाद के लिए जाने जाते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पटना में बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां पीएम मोदी ने शताब्दी स्मारक स्तंभ का उद्घाटन किया और कल्पतरु का एक पौधा लगाया। पीएम मोदी ने एक गेस्ट हाउस और एक पुस्तकालय की आधारशिला भी रखी। इसके साथ पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित किया। समारोह खत्म होने के बाद जब पीएम नरेंद्र मोदी जाने लगे तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित अन्य नेताओं के साथ मंच पर मौजूद राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव को वजन कम करने की सलाह दे डाली।सलाह सुनकर तेजस्वी यादव मुस्कराने लगे और चलते चलते बात करने लगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने उनके पिता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी हासिल की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य के बारे में चर्चा करनी शुरू की. उन्होंने कहा, डॉक्टरों की सलाह पर आजकल लालू प्रसाद यादव कुर्सी पर बैठकर बात कर रहे हैं. उन्हें लालू प्रसाद यादव के सेहत के बारे में पूरी जानकारी थी.

सलाह सुन मुस्कराने लगे तेजस्वी यादव


कार्यक्रम के दौरान उनकी संक्षिप्त बातचीत में बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था पर चर्चा हो रही थी इसी दौरान पीएम मोदी ने तेजस्वी को सलाह दी थी। बता दें कि पीएम मोदी अपने स्वास्थ्य को लेकर बेहद जागरूक रहते हैं और सोशल मीडिया पर लोगों को भी सलाह देते रहते हैं। इतना ही नहीं पीएम मोदी खुद को फिट रखने के लिए सुबह में योगा भी करते हैं। वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी की बात करें तो एक समय वे पेशेवर क्रिकेटर हुआ करते थे लेकिन राजनीति में आने के बाद वे फिटनेस पर कम ध्यान दे पा रहे हैं।

क्या है तेजस्वी यादव की मांग?

तेजस्वी ने कहा कि ‘स्कूल ऑफ डेमोक्रेसी एंड लेजिस्लेटिव स्टडीज’ जैसी एक संस्था बिहार में स्थापित हो, जिसके माध्यम से विधायी और लोकतंत्र के विभिन्न पहलुओं पर अध्ययन शोध का अवसर प्रशिक्षण दिया जा सके. उन्होंने कहा कि पूरे देश के जनप्रतिनिधियों और युवाओं को इससे लाभ मिलेगा.

Exit mobile version