बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (2 नवंबर) को राज्य में चुनाव प्रचार किया। उन्होंने आरा और नवादा में जनसभाएं कीं और पटना में मेगा रोड शो के जरिए जनता से जुड़ाव बनाया। रोड शो के बाद पीएम मोदी पटना साहिब गुरुद्वारे पहुंचे, जहां उन्होंने मत्था टेका और आशीर्वाद लिया। इस दौरान प्रबंधन समिति के सरदार जगजीत सिंह सोही ने प्रधानमंत्री को सम्मानित किया।
गुरुद्वारे में मोदी ने कड़ाह प्रसाद चढ़ाया और जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह से गुरुघर का सिरोपा (आशीर्वाद का वस्त्र) प्राप्त किया। उन्होंने गुरुजी के अस्त्र-शस्त्रों के दर्शन भी किए। प्रधानमंत्री मोदी केसरिया पगड़ी में श्रद्धा के साथ गुरुद्वारे पहुंचे थे। उनके साथ पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी और बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव भी मौजूद रहे।

पटना साहिब गुरुद्वारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मत्था टेका, काउंटर से प्रसाद लिया और श्रद्धालुओं का अभिवादन करते हुए ‘जो बोले सो निहाल’ का उद्घोष किया। उनकी एक झलक पाने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और पूरे परिसर में उत्साह का माहौल दिखा।
सोशल मीडिया पर शेयर तस्वीरों में पीएम मोदी ने लिखा कि तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में प्रार्थना करना एक दिव्य अनुभव था। उन्होंने कहा कि सिख गुरुओं की शिक्षाएं मानवता को प्रेरित करती हैं, और विशेष रूप से गुरु गोबिंद सिंह जी का साहस व न्याय के प्रति समर्पण प्रेरणादायक है।
इससे पहले पीएम मोदी ने आरा और नवादा में चुनावी रैलियां कीं और पटना में रोड शो निकाला, जो कदमकुआं के दिनकर चौक से गांधी मैदान के उद्योग भवन तक चला। रास्ते भर लोगों ने फूल बरसाए, ढोल-नगाड़े बजाए और ‘मोदी जिंदाबाद’, ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाकर जोरदार स्वागत किया।










