आखिरकार PM नरेंद्र मोदी का कानपुर दौरा हुआ रद्द, इसके पीछे की वजह जानकार PAK में मचा हड़कंप

जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के कारण पीएम नरेंद्र मोदी का कानपुर दौर रद्द, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने दी जानकारी।

कानपुर ऑनलाइन डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के कारण पीएम नरेंद्र मोदी का कानपुर दौरा रद्द हो गया है। इसकी आधिकारिक पुष्टि हो गई है। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बताया कि आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत दुखी हैं। सारे कार्यक्रमों को फिलहाल कैंसिल कर दिया गया है। सूत्र बताते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी बड़ी बैठकें कर रहे हैं और 26 लोगों की जान का किस बदला लिया जाए, उस ऑपरेशन को लेकर सेना के साथ रणनीति बना रहे हैं।

कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को कानपुर आना था। पीएम मोदी को एक जनसभा को संबोधित करने के साथ कानपुर मेट्रो के द्वितीय सेक्शन के अलावा 20,656 करोड़ रुपये बजट की 11 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करना था। कार्यक्रम के लिए सीएसए विवि में पांच हेलीपैड बनाए गए थे। सोमवार को एसपीजी कानपुर पहुंची और कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण भी शुरू कर दिया था। लेकिन पलहगाम में आतंकी हमले के बाद कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है।

आतंकियों ने 26 लोगों की हत्या

दअअसल, जम्मू और कश्मीर के पहलगाम के बैसारन घाटी में देश और विदेश से हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचे थे। सभी लोग भारत के स्वीजरलैंड में खूबसूरती को निहार रहे थे। तभी पहाड़ पर 7 से 8 आतंकवादियों ने  हथियारों से लैस होकर धावा बोल देते हैं। आतंकवादी नाम और धर्म पूछकर लोगों की हत्या करना शुरू कर देते हैं। करीब 10 से 15 मिनट तक आतंकी आतंकी हमले को अंजाम देते हैं। हमले में 26 लोगों की मौत हो जाती है और 10 से 15 पर्यटक घायल हो जाते हैं। बताया जा रहा है कि इस हमले को टीआरएफ के आतंकियों ने अंजाम दिया है।

भारत कर सकता है जबरदस्त पलटवार

आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की। गृह मंत्री ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ तत्काल आपात बैठक बुलाई। शाह पहलगाम का दौरा किया। पीएम नरेंद्र मोदी सउदी की यात्रा पर थे। ऐसे में उन्होंने अपना सउदी दौर बीच में छोड़कर भारत आ गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट के साथ बैठक की। अमित शाह फिलहाल जम्मू-कश्मीर में हैं। सुरक्षाबल के जवान आतंकियों के सफाए के लिए ऑपरेशन चलाए हुए हैं। इस आतंकी हमले से पूरे देश मे ंउबाल है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत पाकिस्तान पर जबरदस्त पलटवार कर सकता है।

आतंकी हमले के बाद यूपी में अलर्ट

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद कानपुर के साथ ही यूपी के सभी जनपदों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा हमले के बाद सभी राज्यों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है। सूत्रों की मानें तो सभी कमिश्नरेट और जिलों को संदिग्धों पर नजर रखने को कहा गया है। साथ ही, प्रमुख धार्मिक स्थलों, पर्यटन केंद्रों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, हवाई अड्डों आदि की निगरानी बढ़ा दी गई है। देर शाम डीजीपी प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में इस बाबत अहम दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं।

कुछ इस तरह से बोले सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला कायरतापूर्ण, अक्षम्य और घोर निंदनीय है। उन्होंने इस दुखद घटना में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति शोक संवेदनाएं जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा कि प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को सद्गति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

कुछ इस तरह से बोले अखिलेश यादव

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले की भयावह तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं। ये हमला हर दृष्टिकोण से निंदनीय है। उन्होंने कहा कि घायलों के शीघ्रातिशीघ्र उपचार के लिए देश की सबसे अच्छी चिकित्सा सेवाएं तत्काल सुनिश्चित की जाएं। केंद्र की सरकार को सबसे पहले सुरक्षा के वातावरण को सुनिश्चित करने की जरूरत है, तभी स्थानीय निवासियों और पर्यटकों का जीवन सुरक्षित रह सकता है।

 

Exit mobile version