Magh Mela 2023: प्रयागराज के संगम तट पर आज से शुरू हुआ माघ मेला, अस्था की डुबकी लगाने पहुंचे हजारों श्रद्धालु, पुलिस ने किये हैं ये बंदोबस्त

धर्म की नगरी कहे जानें वाले प्रयागराज के संगम तट पर हर साल लगने वाला दुनिया का सबसे बड़े सालाना धार्मिक आयोजन माघ मेला की आज से शुरुआत हो चुकी है। बता दें कि पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ यहां माघ मेले की शुरूआत भी हो गई है। आज हजारों की संख्या में श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। पुलिस उनकी सेवा और सुरक्षा में तैनात है। उच्चादिकारियों ने माघ मेले में पुलिस को शालीन, सभ्य और संतुलित व्यवहार का निर्देश दिया है। वहीं पुलिस विभाग के उच्चादिकारियों की ओर से सख्त निर्देश दिए गए हैं कि श्रद्धालुओं के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार न किया जाए। किसी के भी साथ दुर्व्यवहार करने पर निलंबन की कार्रवाई भी होगी।

पुलिस आयुक्त रमित शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक चंद प्रकाश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला डा. राजिव मिश्रा, पुलिस अधीक्षक माघ मेला आदित्य कुमार शुक्ल व नो़डल पुलिस अधिकारियों द्वारा इसके लिए मानिटरिंग भी की जा रही है।

पुलिस इस तरह से करेगी अपना काम

Exit mobile version