Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
BJP में बड़ा फेरबदल, आखिर कौन हैं धर्मपाल सिंह? सौंपी गई संगठन महामंत्री

BJP में बड़ा फेरबदल, आखिर कौन हैं धर्मपाल सिंह? सौंपी गई संगठन महामंत्री की जिम्मेदारी

लखनऊ: यूपी में बीजेपी को मजबूत करने वाले प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल (sunil bansal) को पार्टी ने राष्‍ट्रीय महासचिव बना दिया है। सुनील बंसल अभी तक यूपी में संगठन महामंत्री थे। अब उनके जाने के बाद धर्मपाल सिंह (Dharampal singh) को यूपी बीजेपी के संगठन महामंत्री की जिम्‍मेदारी दी गई है।

सरकारी नौकरी छोड़कर एबीवीपी जॉइन की

धर्मपाल सिंह ने सरकारी नौकरी छोड़कर एबीवीपी जॉइन की थी। लेकिन अब पार्टी ने झारखण्ड के संगठन महामंत्री से सीधे देश के सबसे बड़े राज्य यूपी के संगठन का जिम्मा दिया गया है। धर्मपाल सिंह के झारखंड से यूपी लाए जाने के बाद यूपी के सह संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह को झारखंड का संगठन महामंत्री नियुक्‍त किया गया है।

आइए जानते हैं धर्मपाल सिंह को

धर्मपाल सिंह,

निवास ग्राम हूर नगला पोस्ट पुरैनी जिला बिजनौर उत्तरप्रदेश

जन्म 1 दिसंबर 1969.

शिक्षा मैकेनिकल इंजीनियरिंग (AMIE)

छात्र जीवन से छात्र राजनीती में सक्रीय;

विद्यार्थी परिषद् के राष्ट्रवादी विचारों और रचनात्मक कार्यों से प्रभावित हो कर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ग्रहण की, परिषद की बिविध संगठनात्मक, रचनात्मक, आंदोलनात्मक गतिविधियों में सक्रीय सहभाग के साथ साथ विभिन्न दायित्वों का निर्वाह किया.

संगठनात्मक कार्य:

1990 से अब तक परिषद की बिविध संगठनात्मक गतिविधियों में सक्रीय

सहभाग. 1990 से 2000 तक विद्यार्थी परिषद के नगर संगठनमंत्री, जिला संगठनमंत्री, विश्वविद्यालय संगठनमंत्री, विभाग संगठनमंत्री, संभाग संगठनमंत्री, प्रान्त सह

संगठनमंत्री आदि दायित्वों का निर्वाह किया.

2001 से 2005 तक प्रान्त संगठन मंत्री (पश्चिमी उत्तर प्रदेश) के दायित्व में संगठन का कार्य किया.

2005 से 2007 तक, राष्ट्रीय मंत्री के दायित्व का निर्वाह किया.

2010 से वर्तमान समय तक उत्तरप्रदेश-उत्तरांचल के क्षेत्रीय संगठन मंत्री के दायित्व का सम्यक रूप से निर्वाह संगठन के कार्यों सक्रीय.

रचनात्मक कार्य;

2006-2007 सामूहिक बंदेमातरम गायन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रमों के आयोजन में सक्रीय सहभाग किया. 1857 की 150 वीं वर्षगांठ के अवसर पर विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित विशेष के आयोजन में सक्रीय सहभाग किया.

रचनात्मक कार्य;

1991 डा. आंबेडकर जी के जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रमों के आयोजन में सक्रीय सहभाग किया. 1996-1997 नेता जी सुभाषचंद्र बोस जन्म शताब्दी समारोह कार्यक्रम विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रमों के आयोजन में सक्रीय सहभाग किया.

1998-1999 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना का स्वर्ण जयंती वर्ष, विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रमों के आयोजन में सक्रीय सहभाग किया.

कार्यक्रमों, सामूहिक बंदेमातरम, नागरिकों की सभा के आयोजन में सक्रीय सहभाग किया. 2008 शहीद भगत सिंह जन्म शताब्दी वर्ष पर परिषद द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रमों

सामाजिक कार्य

20 अक्टूबर 1991 को उत्तरांचल के उत्तरकाशी, टिहरी व चमोली जिलों में भयानक भूकम्प आया, भूकम्प हजारों की संख्या में लोग मारे गए, आपदा प्रभावितों की संख्या

अनगिनत थी. परिषद द्वारा भूकम्प पीड़ित सहायता कार्य किया गया; आपदा प्रभावित क्षेत्र में संत्रस्त लोगों की सेवा (राहत और पुनर्वास कार्यों का संचालन किया. 1998-1999 स्वर्ण जयंती वर्ष में वृक्षारोपण के महाअभियान में सहभाग किया, 2000 गुजरात भूकम्प के समय सेवा (राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए गुजरात भूकम्प आपदा निधि संग्रह अभियान चलाया.

16-17 जून 2013 केटारघाटी आपदा उत्तरांचल आपदा प्रभावित क्षेत्र में मंत्रा ll

16-17 जून 2013 केदारघाटी आपदा, उत्तरांचल, आपदा प्रभावित क्षेत्र में संत्रस्त लोगों की सेवा (राहत और पुनर्वास कार्यों का संचालन किया.

विशेष कार्यक्रमों के आयोजन में सहभाग;

2009 विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रमों, स्वच्छता, बृक्षारोपण के कार्यक्रम में सहभाग किया.

2010, 28 जुलाई, शिक्षा के व्यापारीकरण के विषय परिषद के छात्र नेता सम्मलेन का

कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रमों के आयोजन में सक्रीय सहभाग किया. 2014, 02 अगस्त, विद्यार्थी परिषद के छात्रा शक्ति सम्मेलन के आयोजन में सक्रीय सहभाग किया.

2014 20 सितंबर, लखनऊ में विद्यार्थी परिषद द्वारा अखिल भारतीय छात्रा सम्मेलन और महिला सुरक्षा, सशक्तीकरण, महिला नेतृत्व विकास जैसे विषयों पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. सम्मेलन के आयोजन में सक्रीय सहभाग किया.

आंदोलनात्मक कार्य

1990 कश्मीर बचाओ आन्दोलन के तहत कश्मीर चलो आंदोलन में सक्रीय सहभाग किया.

1992 सितम्बर, परिषर बचाओ आंदोलन में सक्रीय सहभाग किया.

11 सितम्बर 1991, कश्मीर दिवस पर कश्मीर मार्च का आयोजन किया गया, इसमें देश के 10000 छात्र छात्रों ने भाग लिया, कश्मीर चलो आंदोलन में सक्रीय सहभाग किया.

1994 राज्य आंदोलन उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान, आंदोलन में सक्रीय सहभाग किया.

2008 शिक्षा में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ राजभवन का घेराव, 12 हजार छात्रों ने गिरफ्तारी दी। आंदोलन में सक्रीय सहभाग किया. 2008 बंगलादेशी घुसपैठ विरोधी आन्दोलन, चिकेन नेक पट्टी में 40000 छात्रों का प्रदर्शन, आंदोलन में सक्रीय सहभाग किया.

2008 – 12 नवंबर, शिक्षा के व्यवसायीकरण के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने देशभर में प्रदर्शन किया। बंद में प्रदेश भर के छात्रों ने भाग लिया। परिषद द्वारा आयोजित आंदोलन में सक्रीय सहभाग किया.

21 अगस्त 2009 को कुलपति के भ्रष्टाचार सम्बंधित विषय पर राज भवन का घेराव किया गया. राज्यपाल को कुलपति के भ्रष्टाचार सम्बंधित ज्ञापन सौपा गया. परिषद द्वारा आयोजित आंदोलन में सक्रीय सहभाग किया.

बांग्ला देशी घुसपैठ के विरोध में आंदोलन चलो चिकन नेक, आंदोलन में प्रदेश के हजारों छात्र छात्राओं और शिक्षकों ने प्रतिभाग किया. परिषद द्वारा आयोजित आंदोलन में सक्रीय सहभाग किया.

2010, 16, सितम्बर, शिक्षा के व्यवसायीकरण के विरोध में विद्यार्थी परिषद ने राष्ट्रव्यापी बंद का आहवान किया। छात्रों की समस्याओं को लेकर प्रदेश भर के

कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। परिषद द्वारा आयोजित आंदोलन में सक्रीय सहभाग किया.

2011 25 जुलाई, भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने का आहवान किया गया। विद्यार्थी परिषद ने युवाओं को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक करने के साथ ही राष्ट्रव्यापी आंदोलन को परिणाम तक पहुंचाने का एलान किया है। 2013, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मायावती सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर विधानसभा भवन की ओर बढ़ रहे परिषद कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया। परिषद द्वारा आयोजित आंदोलन में सक्रीय सहभाग किया.

2014, 29 जनवरी, उत्तर प्रदेश में शैक्षिक समस्याओं को लेकर विद्यार्थी परिषद का आंदोलन, विधानसभा का घेराव करने जा रहे अखिल विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किया गया, जिसमें कई छात्र घायल हो गए। परिषद द्वारा आयोजित आंदोलन में सक्रीय सहभाग किया.


Exit mobile version