Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
BJP के 42वां स्थापना दिवस के दिन जानिए ‘बुनियाद’ से सत्ता की ‘बुलंदी’ तक का भाजपा का सफर

BJP के 42वां स्थापना दिवस के दिन जानिए ‘बुनियाद’ से सत्ता की ‘बुलंदी’ तक का भाजपा का सफर

BJP Foundation Day 2022: आज यानी 6 अप्रैल को बीजेपी अपना 42वां स्थापना दिवस मना रहे है। साथ ही जितने भी बीजेपी की दिग्गज नेता है उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है। भारतीय जनसंघ से भारतीय जनता पार्टी बनने तक के सफर को पूरा करके ‘शून्य से शिखर’ तक पहुंची भारतीय जनता पार्टी आज 42 की हो गई है। सम्बोधन में पार्टी को बुलंदी पर बनाये रहने की बात भी कही।

6 अप्रैल यानी आज का दिन भारतीय राजनीती के लिए बेहद अहम दिन है, तो आइये जानते है 1980 से शुरू हुई इस पार्टी के इतिहास की सुनहरी बाते

6 अप्रैल 1980 में हुई पार्टी की स्थापना
बीजेपी का गठन 6 अप्रैल, 1980 को नई दिल्ली के कोटला मैदान में आयोजित एक कार्यकर्ता अधिवेशन में हुआ था। इसके प्रथम अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेयी थे।

हालांकि इस पार्टी के मूल में साल 1951 में श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा निर्मित भारतीय जनसंघ है। साल 1977 में जब ये कई दलों के साथ मिल गया तो इसे जनता पार्टी नाम दिया गया। जनता पार्टी से ही बाद में भारतीय जनता पार्टी बनी।

2 सीटों से पूर्ण बहुमत तक का सफर
साल 1984 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को केवल 2 सीटें मिली थीं। लेकिन आज उसकी देश में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार है। इसके अलावा कई राज्यों में भी बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल करके सरकार बनाई है। बीजेपी की प्रमुख विचारधारा हिंदुत्व और राष्ट्रवाद है। राम मंदिर, अयोध्या जैसे मुद्दों ने उसकी ताकत में और भी इजाफा किया है

अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण अडवाणी ने बढ़ाया पार्टी का कद
शुरुआती दौर में बीजेपी को मजबूत बनाने का श्रेय दिवंगत पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और वरिष्ठ बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी को जाता है। साल 1996 में अटल बिहारी वाजपेयी बीजेपी से पहली बार पीएम बने थे, लेकिन बहुमत ना मिलने की वजह से ये सरकार केवल 13 दिनों में ही गिर गई थी।

2014 पार्टी ने पीछे मुड़के नहीं देखा
साल 2014 में पार्टी ने एक बार फिर सरकार में वापसी की और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत के साथ लोकसभा चुनावों में जीत हासिल की। 2014 से लेकर अब तक केंद्र में बीजेपी की सरकार है और नरेंद्र मोदी इस पार्टी के सबसे प्रमुख चेहरे हैं।

Exit mobile version