99 फीसदी जीत का स्ट्राइक रेट लेकर दिल्ली के रण में उतरे CM योगी , ‘महाराज जी’ की बैटिंग से हिला ‘APP’ का किला

CM Yogi Adityanath's public meeting in Delhi elections: दिल्ली चुनाव में उतरे सीएम योगी आदित्यनाथ और आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप, बीजेपी के इस मास्टरस्ट्रोक ने बदल दिए सियासी समीकरण।

नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। 22 जनवरी को प्रयागराज महाकुंभ मे ंकैबिनेट लगाने के साथ ही त्रिवेणी में डुबकी लगाई। 23 जनवरी को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली विधानसभा चुनाव के रण में उतर गए। इस मौके पर उनके निशाने पर आप आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल रहे। चुन-चुन कर जुबानी हमले किए। सीएम योगी ने अपनी पहली जनसभा के दौरान कहा, आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की तस्वीर को बदसूरत कर दिया, आम आदमी पार्टी को सत्ता में आने का कोई अधिकार नहीं है। केजरीवाल ने अपने गुरु अन्ना हजारे को धोखा दिया, जो गुरु को धोखा दे सकता है वो जनता को भी धोखा देगा। आम आदमी पार्टी झूठ बोलने की मशीन (एटीएम) है। जब सीएम योगी बोल रहे थे, तब बटेंगे तो कंटेंगे के नारे भी लोग लगा रहे थे। सीएम भी मुस्करा कर हाथ हिलाकर सभी को अभिनंद कर रहे थे।

26 साल से सत्ता से दूर बीजेपी

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक दल लाव-लश्कर के साथ सियासी अखाड़े में उतर चुके हैं। बीजेपी की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनाव का शंखनाद किया। उन्होंने आप आमदी पार्टी को ‘आ पदा’ नाम दिया। वहीं बीजेपी ने दिल्ली चुनाव जीतने के लिए अपने हर अस्त्र निकाल लिए हैं, ताकि 26 साल का सूखा खत्म कयि जा सके। अब बीजेपी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ को दिल्ली के रण में उतार दिया है। बीजेपी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी की दिल्ली में तकरीबन 14 जनसभाएं होंगी। उन सीटों पर योगी की सभाएं कराने का प्लान है, जहां बीजेपी कुछ कमजोर रही है। बीजेपी को उम्मीद है कि जिस तरह योगी की सभाओं से महाराष्ट्र-हरयिणा में करश्मि हुआ, वैसा ही करश्मि दिल्ली में हो जाएगा।

कुछ इस तरह से बोले सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने 23 जनवरी को किराड़ी में जनसभा की। सीएम योगी ने कहा, अगर एक सीएम के रूप में मैं और मेरी सरकार के मंत्री संगम में स्नान कर सकते हैं तो केजरीवाल और उनके मंत्री क्या यमुना में स्नान कर सकते हैं। इन्होंने यमुना को गंदे नाले में बदलने का काम किया है. जनता की अदालत में उन्हें इसकी माफी नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा, इस सरकार ने दिल्ली में बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं को बसाने का काम किया है। सीएम योगी ने कहा, याद करिए आज से एक दशक पहले तक लोग याद करते थे, सुविधाओं के लिए दिल्ली आते थे। मेट्रो का मॉडल जो अटल जी ने शुरू किया था, उसे देखने लोग दिल्ली आते थे। सड़कों की बात होती थी तो लोग दिल्ली आते थे। आज क्या स्थिति है, सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क है कुछ पता ही नहीं चल रहा है।

आप को बताया ‘एटीएम’

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, इनका तो एक ही काम है, सुबह होते ही झूठे पोस्ट करना। फर्जी बातें करके गुमराह करना। जितना समय ये लोग झूठ बोलने में लगाते हैं अगर इतना ध्यान काम पर देते तो दिल्ली बदल गई होती। इन्होंने दिल्ली को कूड़ाघर बना दिया है। आजकल केजरीवाल अपने भाषणों में यूपी की बात कर रहे हैं। उनको भूलना नहीं चाहिए कि लोग यूपी को विकास के मॉडल के रूप में देख रहे हैं। सीएम योगी ने कहा, आम आदमी पार्टी के नेता झूठ के एटीएम बन गए हैं। उन्होंने कहा, इस सरकार ने दिल्ली में बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं को बसाने का काम जरूर किया है। आम आदमी पार्टी के नेता आधार कार्ड बांटते हैं। सीएम योगी ने दिल्ली दंगे का मुदा भी उठाया।

यहां पर होंगी सीएम योगी की रैलियां

बता दें, सीएम योगी आदित्यनाथ की रैलियां दिल्ली चुनाव में घोंडा, शाहदरा , किराडी, द्वारका, बीजवासन, पालम ,राजेंद्र नगर और पटपड़गंज में तय की गई हैं। उम्मीदवार ज्यादा से ज्यादा सीएम योगी की जनसभाओं की मांग कर रहे हैं, ऐसे में उनकी रैलियां बढ़ाई भी जा सकती हैं। 23 जनवरी को जिस तरह से सीएम योगी आदित्यनाथ ने आप आदमी को घेरा। अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाए। आने वाले दिनों में बटेंगे तो कंटेंगे का नारा भी सीएम योगी की जनसभाओं में सुनाई देगा। फिलहाल रैली स्थल पर बटेंगे तो कंटेंगे का लिखा हुआ नारा हेर्डिंग्स में दस्तक दे चुका है। रैली के दौरान इसकी आवाज भी सुनाई दी। सीएम योगी के दिल्ली के रण में उतरने से आप आदमी पार्टी के अंदर हलचल बढ़ा दी है। जैसे-जैसे सीएम योगी की जनसभाएं बढ़ेंगे, वैसे-वैसे दिल्ली की सियासी पारा कुछ अलग रंग में नजर आएगा।

सिर चढ़कर बोला सीएम योगी का जादू

दरअसल, सीएम योगी आदत्यिनाथ की वजह से हरयिणा-महाराष्ट्र वधिनसभा चुनाव में बीजेपी को जबरदस्त फायदा मिला। हरयिणा में उन्होंने 14 वधिनसभा सीटों पर कैंपेन किया था, इनमें से 9 सीटों पर बीजेपी को बंपर जीत मिली थी। ठीक इसी तरह महाराष्ट्र में योगी आदत्यिनाथ ने महायुति के 23 प्रत्याशयिं के लिए कैंपेन किया।यहां 30 में से 22 सीटों पर बीजेपी को जबरदस्त जीत मिली। सीएम योगी आदत्यिनाथ का नारा ‘बंटेंगे तो कटेंगे’, खूब वायरल हुआ था। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी तब माना था कि इस नारे की वजह से कमाल हो गया। यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगी के इस नारे को थोड़ा बदलते हुए ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का नारा दिया, जो बीजेपी की जीत का आधार बना।

जाति राजनीति की निकाली काट

बता दें, सीएम योगी आदित्यनाथ ऐसी बातें कहते हैं जो लोगों को एक साथ ले आती हैं। यह जाति पॉलटिक्सि की काट भी है। महाराष्ट्र में योगी के नारे ने कमाल का काम किया और पूरा गेम ही पलट गया। लोकसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने वाली महावकिस अघाड़ी खंड-खंड हो गई। इतना ही नहीं यूपी उपचुनाव में सीएम योगी ने चुनाव की कमान अपने हाथों में ली। 9 में से 7 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली। जबकि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को यूपी में कम सीट आई। जिसके कारण बीजेपी अपने बल पर बहुमत का आंकड़ा नहीं छू सकी। जिस तरह से सीएम योगी सीधी बात करते हैं और सनानत के साथ ही यूपी को विकास के पथ पर आगे ले जा रहे हैं। यही वजह है कि वह देश के सबसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं।

सीएम योगी का स्ट्राइक रेट

सीएम योगी आदित्यनाथ के चुनावी प्रदर्शन की बात करें तो महाराष्ट्र में 92 फीसदी, हरियाणा में 64 फीसदी, झारखंड में 38 फीसदी, और जम्मू-कश्मीर में 100 फीसदी स्ट्राइक रेट। उत्तर प्रदेश उपचुनाव में 7 सीटें जीतीं। दिल्ली में पिछले चुनाव में 17 फीसदी स्ट्राइक रेट। इस बार 14 रैलियां निर्धारित। ऐसे में लोगों को उम्मीद है कि दिल्ली में भी सीएम योगी का स्ट्राइक रेट जबरदस्त करने वाला है। अगर सीएम योगी का जादू चला तो दिल्ली में बड़ा सियासी उलटफेर हो सकता है।

Exit mobile version