सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने 5 वर्ष के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. इस बीच उन्होंने कहा कि शुरुआत में काम तेजी से चला फिर कोरोना महामारी के चलते दुनिया में जो असर हुआ, उसका भी असर हुआ. मगर प्रदेश सरकार ने नुकसान ज्यादा नहीं होने दिया।
प्रेस वार्ता के दौरान सीएम योगी ने कोरोना के खिलाफ युद्ध स्तर पर किए गए वैक्सीनेशन को लेकर कहा कि – उत्तर प्रदेश के 18 साल के सभी पात्र व्यक्तियों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ ले ली है। 70% से अधिक लोगों ने कोरोना की दोनों डोज़ लगवा ली है। 60 साल से ऊपर के 15 लाख़ 38 हज़ार 992 लोगों ने प्रीकॉशन डोज़ लगवा ली है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 15 से 17 वर्ष के 1 करोड़ 67 लाख़ 281 युवाओं ने पहली डोज़ ले ली है। कुल मिलाकर 26,48,06,934 वैक्सीन की डोज़ अब तक उत्तर प्रदेश में दी जा चुकी है।उत्तर प्रदेश के 40 लाख श्रमिक जो रोजी-रोटी के बाहर गए थे उन्हें सकुशल लाने का प्रबंधन और उनके भरण-पोषण का पूरा ध्यान हमारी सरकार ने पहली कोरोना वेव में किया था। जिस उत्तर प्रदेश में पुलिस रिफार्म एक सपना था, क्योंकि कोई सोचता ही नहीं था। सत्ता में आने के बाद पुलिस राजनीतिक एजेंडा का हिस्सा हो जाता था। हमने डेढ़ लाख पुलिस की निष्पक्ष तरीके से भर्ती का काम पूरा किया।