नोएडा: नोएडा के सेक्टर 50 के बंगला नंबर A-6 में IT ने रेड मारी। जिसमें करोड़ों में कैश,सोने की ईट और 2.5 करोड़ के आसपास के करीब जेवरात पाए गए। इन जेवरात में सोने की ईट और हीरे, चांदी, मोती भी शामिल थे। इन गहनों की कीमत करोड़ो रूपये बताई जा रही है। यह बंगला पूर्व IPS अधिकारी आरएन सिंह का है।
IT टीम को एक लॉकर में से सोने की ईट भी मिली है, जिसकी कीमत लगभग 45 लाख रूपये बताई जा रही है। हैरानी की बात यह है की लॉकरों से इतना सब कुछ मिलने के बावजूद किसी ने अपनी दावेदारी साबित करने की कोशिश भी नहीं की। इससे पहले आयकर के छापे में लॉकर से करीब 6 करोड़ बरामद हुए थे। कैश का भी हिसाब-किताब देने वाले और दावेदार अभी तक इनकम टैक्स के सामने नहीं आया है।
पूर्व आईपीएस के घर में 650 लॉकर मौजूद हैं, जिनमें करीब 20 लॉकर संदिग्ध पाए गए हैं। जिनमें से फिलहाल 6 लॉकर को तोड़कर जांच आगे बढ़ाई गई है। अब तक कोई भी इन चीज़ों की दावेदारी करने नहीं आया है जिसकी वजह से इसे काला धन मानते हुए इन सभी वस्तुओं को जब्त करने की प्रक्रिया भी आयकर विभाग ने शुरू कर दी है।
(उज्ज्वल चौधरी)