अभी तक तो बॉलीवुड की और साउथ की फिल्म आदिपुरुष पर बवाल खत्म ही नहीं हो रहा था और अब 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई मराठी फिल्म ‘हर हर महादेव’ पर बवाल मचा हुआ है. NCP नेता जितेंद्र आव्हाड ने ये शो बंद कराने की कोशिश की है। यहाँ तक उन नेता के समर्थकों ने फिल्म देखने वाले एक शख्स की पिटाई भी कर दी है।
NCP नेता का आरोप है
चलो तो आपको शुरू से बताते है कि बात क्या है। NCP नेता का आरोप है कि फिल्म में छत्रपति शिवाजी से जुड़ा इतिहास गलत दिखाया गया है.इस फिल्म में शिवाजी महाराज के नाम पर गुंडागर्दी देखी जा रही है.इसलिए NCP नेता और पूर्व मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने इस फिल्म के शो बंद कराने की कोशिश की है.हाल ही में NCP नेता जितेंद्र आव्हाड के समर्थकों ने फिल्म देखने आये एक शख्स की पिटाई कर दी. उस शख्स ने इसका विरोध भी किया था. बता दे कि ये पूरा वाकया थाने के मल्टीप्लेक्स में हुआ था .
फिल्म देखने वाले एक शख्स की पिटाई भी कर दी
इसी के साथ रविवार को पूर्व सांसद संभाजीराजे छत्रपति ने ऐलान किया कि वे ‘सिनेमाई आजादी’ की आड़ में शिवाजी महाराज के इतिहास को लेकर किसी भी तरह का गलत चित्रण बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने इस फिल्म के साथ मूवी ‘वेदत मराठे वीर दौदाले सात’ का भी विरोध किया है.इस फिल्म में अक्षय कुमार है।