Delhi Lok Sabha Election 2024 : जानिए दिल्ली में क्या हैं लोकसभा की रणनीति, विपक्ष और पक्ष में कौन हैं सबसे बड़ा दावेदार ?

Delhi Lok Sabha Election 2024, AAP, Congress, BJP

xr:d:DAGCSeYwEdM:3,j:1782724291388998729,t:24041312

नई दिल्ली ।  भारत में 18वीं बार लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है और इसके लिए साल 2024 में अप्रैल और मई महीने में चुनाव होने हैं। ये चुनाव 7 चरणों में होंगे जिनके नतीजे 4 जून को आएंगे। और इस चुनावी माहौल में दिल्ली में ज़बरदस्त सियासी संग्राम देखने को मिल रहा है एक तरफ जहां भाजपा Delhi Lok Sabha की सातों सीटों पर अपने उम्मीद्वारों को खड़ा कर चुकी है तो वहीं इस बार कांग्रेस और आप, ये दोनों ही पार्टियां गठबंधन करके चुनावी मैदान में मोदी के खिलाफ साथ खड़ी दिखाई दे रही हैं।

सभी दल चुनाव प्रचार में लगा रहे जोर

चुनाव अब कुछ ही कदम दूर हैं और सभी राजनीतिक दल अपनी ओर से दमदार चुनाव प्रचार में कर रहे हैं जो जनता को हर तरीके से लुभाने की पूरी कोशिश में लगे हुए हैं जिससे की उनको वोट मिल सकें। वहीं देखा जा रहा है कि दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शराब घोटाले मामले की वजह से तिहाड़ जेल में कैद होने के चलते आम आदमी पार्टी का इस बार का चुनाव प्रचार कुछ कम पड़ता दिखाई दे रहा है। लेकिन आम आदमी और कांग्रेस पार्टी के गठबंधन के चलते भी एक उम्मीद की किरण नज़र आ रही है। आपको बता दें कि AAP चार और कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

ये भी पढ़े : आरजेडी ने जनता से किया 1 करोड़ नौकरी देने का वादा , जानिए पार्टी के घोषणा पत्र में क्या हैं 24 बड़े वादे

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के खिलाफ उतरे बीजेपी के ये बड़े चहरे –

लोकसभा चुनावों को लेकर मची इस होड़ के बीच बीजेपी पार्टी अपनी फुल फार्म में नज़र आ रही है इस बार आम आदमी पार्टी के खिलाफ भाजपा ने एक से एक लोगों को चुनाव में खड़ा किया है। आपको बता दें कि बुधवार को ही बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी की जिसके अंदर पार्टी की तरफ से पांच नए चुनावी उम्मीद्वारों की घोषणा की गई।

और इससे पहले भी बीजेपी की तरफ से जारी की गई लिस्ट में कई बड़े नाम सामने आए थे आइए आपको बताते हैं कि कौन हैं दिल्ली की तरफ से लड़ने वाले बीजेपी उम्मीद्वार – बीजेपी की तरफ से पूर्वी दिल्ली की सीट पर हर्ष मलहोत्रा का नाम सामने आया है जो पहले नगर निगम के मेयर रह चुके हैं इनके अलावा पश्चिमी

बीजेपी प्रत्याशियों की लिस्ट 

दिल्ली से योगेंद्र चंदोलिया के नाम की घोषणा की गई है। इसी के साथ सुर्खियों में रहने वाले मनोज तिवारी को भी दिल्ली लोकसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से मैदान में खड़ा किया गया है। लोकसभा चुनावों के चलते दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशियों की लिस्ट पर नज़र डाली जाए तो इस बार बीजेपी दिल्ली में सात में से छ: सीटों पर दाव खेलती हुई नज़र आ रही है।

जिनमें पूर्वी दिल्ली से हर्ष मलहोत्रा, उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी, नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल, के अलावा साउथ दिल्ली से रामवीर सिंह बिधुड़ी, वेस्ट दिल्ली से कमलजीत सहरावत और उत्तर पश्चिम दिल्ली से योगेंद्र चंदोलिया का नाम सामने आया है।

दिल्ली में AAP ने किसे कहां से बनाया दावेदार ?

इस बार का लोकसभा चुनाव आम आदमी पार्टी के लिए काफी अहम है क्योंकि इस बार पार्टी अकेले नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी के साथ मैदान में उतरी है, इसी को देखते हुए चार सीटों पर आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीद्वारों की घोषणा कर दी है तो वहीं 3 सीटों पर कांग्रेस की तरफ से उम्मीद्वारों के नामों की घोषणा अभी बाकी है।

इस बार आम आदमी पार्टी(AAP )ने नई दिल्ली से सोमनाथ भारती, पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा, पूर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार जो कि रिज़र्व कैटेगरी के हैं और दक्षिणी दिल्ली से सही राम पहलवान को चुनाव में उतारा है। ये सभी नेता इस पार्टी के काफी मेहनती और दमदार चेहरे हैं जिन पर इस पार्टी को पूरा विश्वास है।

Delhi Lok Sabha में इस बार किसकी बनेगी सरकार ?

इसको लेकर गोपाल राय ने अपने एक बयान में कहा कि “पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने आज एतिहासिक फैसला किया है. ये जनरल सीट है। दिल्ली में पहली बार किसी जनरल सीट से एक रिजर्व केटेगरी के कैंडिडेट को खड़ा करने का फैसला लिया गया है.तो साफ तौर पर देखा जा सकता है कि इस बार दिल्ली की तरफ से चुनावी मैदान में बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर अपनी नज़रे गड़ाए हुए हैं।

अब बस इंतेजार है तो सिर्फ मतदान का जिनसे ये साबित होगा की कौन सी पार्टी कितने पानी में है और आखिरकार परिणामों से पता चल ही जाएगा कि किस राजनीतिक दल के लिए ये साल सुनहरा साबित होगा और इस बार किसकी बनेगी सरकार।

Exit mobile version