Sachin Pilot Arrested: बुधवार को कांग्रेस नेता सचिन पायलट Sachin Pilot को दिल्ली पुलिस Delhi Police ने हिरासत में ले लिया. बता दे कि, उनको हिरासस में उस समय लिया गया, जब वह कांग्रेस कार्यालय में घुसने की कोशिश कर रहे थे.
नरेला पुलिस स्टेशन Narela Police Station भेजे गए सचिन पायलट ने कहा, ‘लोकतंत्र के लिए यह बुरा संकेत है, क्योंकि नेताओं और कार्यकर्ताओं को अपने पार्टी कार्यालयों में जाने की अनुमति नहीं है.
राहुल गांधी से पूछताछ का कर रहे थे विरोध
जानकारी के लिए बता दे कि, प्रवर्तन निदेशालय ED द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ का विरोध कर रहे कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है कि उन्हें यहां 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में जाने की अनुमति नहीं दी गई. कई सांसदों का दावा है कि उन्हें घर से निकलने की भी अनुमति नहीं थी. केन्द्र सरकार इस समय पूरी तरह तानाशाही पर अमादा है. यह लोकतंत्र के बहुत बड़ा खतरा है.
बीजेपी ने कर दी लोकतंत्र की हत्या- केसी
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, ‘आज दिल्ली पुलिस ने जबरन भारत के सबसे पुराने राजनीतिक दल कांग्रेस के मुख्यालय में प्रवेश किया. जैसे ही उन्होंने एआईसीसी AICC मुख्यालय के दरवाजे खोले उन्होंने उस लोकतंत्र को कुचल दिया, जिसके लिए हमारे पूर्वजों ने लड़ाई लड़ी और अपनी जान दी. आज बीजेपी ने वास्तव में भारतीय लोकतंत्र की हत्या की है.
कांग्रेस ने जताया विरोध
जानकारी के लिए बता दे कि, इस दौरान हिंसा भी हुई और पुलिस ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया. पुलिस ने इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं को भी पुलिस स्टेशन भेजा. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया.