Delhi Election: आखिरकार लीक हो गई ‘खिचड़ी’, राहुल गांधी ने इस वजह से दिल्ली चुनाव से बनाई दूरी

Delhi Assembly Election 2025 Rahul Gandhi: दिल्ली की 70 सीटों को लेकर 5 फरवरी को वोटिंग होनी है, ऐसे में राजनीतिक दल के नेता चुनावी दंगल में उतर चुके हैं, लेकिन राहुल गांधी चुनावी समर से दूर हैं।

नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। Delhi Assembly Election 2025 Rahul Gandhi दिल्ली विधानसभा चुनाव की डुगडुगी बज चुकी है। पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ लेकर अरविंद केजरीवाल समेत आप के दिग्गज नेता रैली, जनसभाएं कर रहे हैं पर कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी फिलहाल चुनाव से दूरी बनाए हुए हैं। राहुल गांधी की 3 प्रस्तावित रैली रद्द हो चुकी हैं। पिछले 2 दिन में तो राहुल गांधी की 2 रैली को बैक टू बैक रद्द किया गया है। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी बीमारी के चनते दिल्ली चुनाव में जनसभाएं नहीं कर रहे हैं।

5 फरवरी को होगी वोटिंग

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। 70 सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग होगी। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के नेता लाव-लश्कर के साथ चुनाव में उतर चुके हैं। 15 साल से दिल्ली की सत्ता से दूर कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए है और अरविंद केजरीवाल को घेर रही है। पर चुनावी अखाड़े से कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी दूरी बनाए ही हुए हैं। जिसकों लेकर बीजेपी हमलावर है और कांग्रेस-आप की मिलीभगत का आरोप लगा रही है। वहीं कांग्रेस की तरफ से कहा गया है कि राहुल गांधी बीमार चल रहे हैं और ठीक होने के बाद वह चुनाव में जनसभाएं करेंगे।

तीनों रैलियां रद्द

बता दें, राहुल गांधी ने अब तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सिर्फ एक रैली सीलमपुर में की है। इस रैली में राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा था। इसके बाद राहुल की रैली नई दिल्ली सीट, सदर बाजार और मुस्तफाबाद में लगाई गई, लेकिन तीनों ही जगह राहुल की रैली रद्द हो गई। मुस्तफाबाद और सदर बाजार में तो रैली रद्द करने की घोषणा ऐन वक्त में की गई। दोनों जगहों पर पोस्टर से लेकर मंच तक तैयार हो चुके थे। कार्यकर्ताओं के अलावा जनसभा में लोग भी पहुंचे थे। राहुल गांधी के नहीं आने से कार्यकर्ताओं के चेहरे उतर गए।

बीमारी के कारण नहीं आए राहुल गांधी

कांग्रेस ने राहुल गांधी की रैली रद्द करने के पीछे स्वास्थ्य को वजह बताया है, लेकिन कांग्रेस की दलील पर इसलिए भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी है। 2 दिन पहले राहुल बेलगावी जाने वाले थे, लेकिन नहीं जा पाए। राहुल ने वहां अपनी जगह प्रियंका गांधी को भेज दिया। दिल्ली में कांग्रेस के सभी बड़े नेता रहते हैं। राहुल के अलावा सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे भी हाईकमान की तरफ से स्टार प्रचारक हैं। कहा जा रहा है कि राहुल अपनी जगह इनमें से किसी एक को भेज सकते थे, लेकिन कांग्रेस ने रैली रद्द करने का ही फैसला कर लिया।

2021 में कुछ ऐसा ही हुआ

2021 में राहुल गांधी ने इसी तरह बंगाल में अपनी सभी रैलियां धीरे-धीरे रद्द कर दी थीं। उस वक्त राहुल गांधी सीधे तो नहीं लेकिन पर्दे के पीछे से ममता बनर्जी को समर्थन देने के लिए अपनी रैली रद्द कर दी थी। बाद में राहुल की रैली को लेकर कांग्रेस की मीटिंग में घमासान भी हुआ था। राहुल गांधी की लगातार रद्द हो रही रैली को लेकर बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद ने निशाना साधा है। प्रसाद का कहना है कि राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल में नए सिरे से गठजोड़ की कवायद हो रही है। यही वजह है कि कांग्रेस मैदान में निष्क्रिय हो गई है।

बीजेपी ने ली चुटकी

बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद ने आगे कहा कि कांग्रेस के अधिकांश बड़े नेता चुनाव में सक्रिय रूप से प्रचार नहीं कर रहे हैं। कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सिर्फ संदीप दीक्षित को छोड़ दिया है। दीक्षित अकेले ही मैदान में आम आदमी पार्टी से लड़ रहे हैं। वहीं राहुल गांधी के रैली नहीं होने से सोशल मीडिया पर भी लोग लिख रहे हैं। बड़ी संख्या में यूजर्स लिख रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी की दोस्ती कुछ खास है। राहुल गांधी इसी वजह से खुद को दिल्ली चुनाव से अलग किए हुए है।

Exit mobile version