Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
आर्थिक संकट की मार, श्रीलंका में चारों तरफ हाहाकार, राजपक्षे की लंका में लगी आग

आर्थिक संकट की मार, श्रीलंका में चारों तरफ हाहाकार, राजपक्षे की लंका में लगी आग

Voilence in Sri Lanka: आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में हालात बेकाबू होते जा रहे है. आलम ये हो चला है कि उग्र प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति राजपक्षे सहित कई मंत्रियों और सांसदों के आवास को आग के हवाले कर दिया है। इस बीच श्रीलंका में कई जगहों से हिंसक झड़प की खबरें भी लगातार आ रही है। ऐसे मेें श्रीलंका सरकार हालात पर काबू कर पाने में बुरी तरह से नाकाम है। खबरों के मुताबिक अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 200 घायल हो चुके हैं।

यहां बताते चले कि श्रीलंका में आर्थिक संकट का दौर भी लगातार गहराते जा रहा है, जिससे ऊबरने का उपाय भी फिलहाल सरकार के पास नहीं है। ऐसे में बेतहाशा बढ़ी महंगाई की चिंगारी ने प्रदर्शनकारियों में आग के बारूद भर दिए। जो देखते ही देखते श्रीलंका को अपने लपेटों में ले लिया। हालाता ऐसे हो चुके हैं कि राजधानी कोलंबो सहित देश के कई दूसरे हिस्सों में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लागू कर दिए गए हैं।

Mahinda Rajapaksa: Sri Lanka Prime Minister Mahinda Rajapaksa resigns as  crisis deepens; dozens injured in violent clashes | World News - Times of  India

कौन है श्रीलंका में हो रही हिंसा का जिम्मेदार ?

पहले यहां ये समझना जरूरी है कि आखिर श्रीलंका में इस तरह के हालात के लिए जिम्मेवार कौन है? सीधे तौर पर अब इसका जवाब वहां की सरकार ही होगी , पर देखना लाजमी है कि श्रीलंका ने आर्थिक गतिविधियों को लेकर कई ऐसे इंटरनेशनल एग्रीमेंट किए, जिससे दिन प्रतिदिन श्रीलंका के हालत खराब होते चले गए। वहीं दूसरी तरफ सरकार इन हालातों को पहले तो समझने में देरी कर दी और जब तक कुछ समझ में आया, पानी सिर से ऊपर जा चुका था।

तो दूसरी ओर आम जनता महंगाई की चक्की में बुरी तरह से पिसने लगी और जब तिल-तिल कर एक-एक चीज के लिए मोहताज होने लगी तो धैर्य जवाब दे गया। फिर उसके बाद श्रीलंका में ऐसी आग लगी। जो शायद अगले कुछ महीनों तक बुझने वाली नहीं है।

पीएम राजपक्षे ने दिया इस्तीफा

प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के इस्तीफे के बाद लगातार हिंसा भड़क रही है. इससे पहले श्रीलंका में भड़की हिंसा के बाद प्रधानमंत्री राजपक्षे ने अपना इस्तीफा दे दिया. इस हिंसा में श्रीलंका के एक सांसद समेत पांच लोगों की मौत हो गई और करीब 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए. श्रीलंका के हंबनटोटा में महिंदा राजपक्षे के पैतृक घर में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी.

श्रीलंका में फसें भारतीय नागरिकों को दी गई सहायता

श्रीलंका के घटनाक्रम पर भारत करीब से नजर बनाए हुए है. इस बीच कोलंबो में भारतीय उच्चयोग ने संकट की स्थिति में भारतीयों की मदद के लिए आपात मोबाइल नंबर  +94-773727832 जारी किया है. साथ ही श्रीलंका में मौजूद भारतीय नागरिकों को सलाह दी गई है कि किसी भी सहायता आवश्यकता के लिए वो cons.colombo@mea.gov.in और cons2.colombo@mea.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. 

राष्ट्रपति गोटबाया ने की जनता से अपील

इससे पहले राष्ट्रपति गोटबाया ने लोगों से अपील करते हुए कहा, ‘‘मैं आम जनता से संयम बरतने और यह याद रखने की अपील करता हूं कि हिंसा से केवल हिंसा फैलेगी. आर्थिक संकट में हमें आर्थिक समाधान की जरूरत है जिसे यह प्रशासन हल करने के लिए प्रतिबद्ध है.

सांसद ने खुद को गोली मारी

श्रीलंकाई सांसद की मौत को लेकर पुलिस ने बताया कि पोलोन्नारुआ जिले से श्रीलंका पोदुजना पेरामुना (एसएलपीपी) के सांसद अमरकीर्ति अतुकोराला (57) को सरकार विरोधी समूह ने पश्चिमी शहर नित्तम्बुआ में घेर लिया था. सांसद की कार से गोली चली थी और जब आक्रोशित भीड़ ने उन्हें कार से उतारा तो उन्होंने भागकर एक इमारत में शरण ली.उसके बाद श्रीलंकाई सांसद ने एक प्रदर्शनकारी को गोली मारी और उसके बाद खुद को भी गोली से उड़ा दिया था.

(BY: VANSHIKA SINGH)

Exit mobile version