Lalu Prasad Yadav Bail: चारा घोटाला मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ( X-Cm Laalu Prasad Yadav) को आज बड़ी रहत मिली है. झारखंड स्थित डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपये की अवैध निकासी मामले में पांच साल की सजा पाए लालू यादव को झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. 21 फरवरी को CBI की विशेष अदालत ने लालू यादव को पांच साल की सजा सुनाई थी और 6० लाख का जुर्माना भी लगाया था। डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव को जमानत मिलने के बाद उनके वकील प्रभात कुमार ने कहा कि अदालत ने 10 लाख रुपए का जुर्माना जमा करने का आदेश दिया है. हम लंबी लड़ाई जीते है.
आपको बतादें कि यह मामला 1990 से 1995 के बीच डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपए की अवैध निकासी का था जिसमे 27 साल बाद झारखण्ड हाई कोर्ट ने इस घोलते का फैसला सुनाया था जिमसे लालू यादव को दोषी पाया गया था.
लालू प्रसाद यादव पर चारा घोटाले के पांच मामले दर्ज थे और सभी मामले में सजा भी मिली है. लालू यादव ने हाई कोर्ट में अपील के साथ जमानत याचिका भी दायर की थी. लालू यादव फिलहाल अभी बीमार है और उनका इलाज दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में चल रहा है. बिमारी के चलते लालू यादव को आधी सजा काटने के बाद जमानत मांगी थी.