Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Maharashtra Political Crisis:‘पाप बढ़ा, सर्वनाश होना शुरू’, कंगना का उद्धव को श्राप!

Maharashtra Political Crisis : ‘पाप बढ़ा, सर्वनाश होना शुरू’, कंगना का उद्धव को श्राप!

Maharashtra Political Crisis : महाराष्ट्र में मौजूदा राजनीतिक उथल-पुथल में जिस शख्स का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है, वे हैं एकनाथ शिंदे. ठाणे के ठाकरे कहे जाने वाले एकनाथ शिंदे का राज अब पूरे महाराष्ट्र में चलेगा. वह महाराष्ट्र के नए सीएम बन चुके हैं. इसी के चलते महाराष्ट्र में पिछले दो हफ्तों से चल रहे सियासी घमासान खत्म होने की कगार पर आ गया है. गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा दे दिया. इस बीच Actress Kangana Ranaut ने उद्धव ठाकरे पर तंज कसा है. कंगना ने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘जब पाप बढ़ जाता है तो सर्वनाश होता है और उस के बाद सृजन होता है…और फिर जीवन में कमल खिलता है.

कंगना ने अपने बयान में कहा, ‘1975 के बाद ये समय भारत के लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण समय है। 1975 में लोक नेता जेपी नारायण की एक ललकार, सिंहासन छोड़ो कि जनता आती है से सिंहासन गिर गए थे। 2020 में मैंने कहा था कि लोकतंत्र एक विश्वास है और सत्ता के घमंड में आकर जो इस विश्वास को तोड़ता है, उसका घमंड टूटना भी निश्चित है।

ये किसी व्यक्ति विशेष की शक्ति नहीं है, ये शक्ति है एक सच्चे चरित्र की। दूसरी बात हनुमानजी को शिवजी का 12वां अवतार माना जाता है और जब शिवसेना ही हनुमान चालीसा को बैन कर दे तो उन्हें तो फिर शिव भी नहीं बचा सकते। हर हर महादेव.. जय महाराष्ट्र, जय हिंद।’

आपको बता दे की कंगना ने 2020 में अपने दिए गए बयान से आज भी चर्चे में है… जब दो साल पहले BMC ने Kangana Ranaut के मुंबई के पाली हिल स्थित ऑफिस मणिकर्णिका हाउस के कई हिस्सों को अवैध बताते हुए तोड़ दिया था। BMC का कहना था कि ऑफिस के ग्राउंड फ्लोर में टॉयलेट को अवैध तरीके से रूम में बदला गया और अवैध तरीके से किचन का निर्माण किया गया।

इसके अलावा पैंट्री, टॉयलेट, केबिन, पूजा घर समेत और भी कई निर्माण गैरकानूनी तरीके से किए थे। BMC की इस कार्रवाई के बाद कंगना ने कहा था- आज मेरा घर टूटा है, कल तुम्हारा घमंड टूटेगा। इसके बाद से ही कंगना शिवसेना और उद्धव सरकार पर लगातार हमला करती रही हैं।

इसी के चलते आपको बता दे की कंगना रानौत ने महाराष्ट्र के CM शिंदे की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला, जिसमे उन्हें लिखा है की, “क्या इंस्पायरिंग सक्सेस स्टोरी है… रोजी-रोटी कमाने के लिए ऑटो रिक्शा चलाने से लेकर देश के सबसे पावरफुल इंसान बनने तक की कहानी। बधाई हो सर।”

Exit mobile version