Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
POK को मोहन भागवत की खुली चुनौती-'पाकिस्तान को अब नहीं छोड़ेंगे, रास्ते में जो आएंगे वह मिट जाएंगे'

POK को मोहन भागवत की खुली चुनौती-‘पाकिस्तान को अब नहीं छोड़ेंगे, रास्ते में जो आएंगे वह मिट जाएंगे’

RSS Mohan Bhagwat: आरएसएस (RSS) के मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने आज पाकिस्तान को खुली चुनौती दी है। क्या आने वाले समय में मोहन भागवत पाकिस्तान को कब्ज़े में करेंगे। दरअसल आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान आने से पकिस्तान की हालत खस्ता हो गयी है। वह काफी परेशान नजर आ रहे है। मोहन भागवत ने अपने दिए हुए बयान में पकिस्तान को ऐसी धमकी दे डाली की पकिस्तान के होश उड़द गए है । आइए नजर डालते है. भागवत के दिए हुए बयानों पर :

’15 साल में भारत फिर से अखंड भारत बनेगा’- Mohan Bhagwat

आरएसआर के सर संघचालक मोहन भागवत 15 साल में भारत के अखंड राष्ट्र बनने की कल्पना की. हरिद्वार में उन्होंने प्रवास के दौरान कहा कि- ‘सनातन धर्म ही हिंदू राष्ट्र है.15 साल में भारत फिर से अखंड भारत बनेगा और यह सब हम अपनी आंखों से देखेंगे. उन्होंने कहा कि हम अहिंसा की ही बात कहेंगे, पर यह बात हाथों में डंडा लेकर कहेंगे. हमारे में मन में कोई द्वेष, शत्रुता भाव नहीं है, लेकिन दुनिया शक्ति को ही मानती है तो हम क्या करें’.

आरएसएस चीफ ने कहा कि- ‘जो तथाकथित लोग सनातन धर्म का विरोध करते हैं, उनका भी उसमें सहयोग है. अगर वह विरोध न करते तो हिंदू जागता नहीं, क्योंकि वह तो सोता रहता है. कहा कि भारत उठता तो धर्म के माध्यम से ही उठेगा. सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा कि धर्म का प्रयोजन, भारत का प्रयोजन है, धर्म के उत्थान के लिए प्रयास होगा तो ही भारत का उत्थान होगा. इसे रोकने वाले हट जाएंगे, मिट जाएंगे. संतों ने संघ प्रमुख के हरिद्वार प्रवास में संतों ने उनके समक्ष उठाई देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग की’.

कनखल के सन्यास रोड स्थित श्रीकृष्ण निवास एवं पूर्णानंद आश्रम में आरएसएस प्रमुख ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर श्री 1008 स्वामी दिव्यानंद गिरी महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा और श्री गुरुत्रय मंदिर का लोकार्पण करने के लिए पहुंचे थे. मोहन भागवत ने कहा कि सनातन धर्म ही हिंदू राष्ट्र है. उन्होंने कहा कि- ‘भारत लगातार प्रगति पथ पर आगे बढ़ रहा है. इसके रास्ते में जो आएंगे वह मिट जाएंगे. आरएसएस प्रमुख ने कहा कि वैसे तो संतों की ओर से ज्योतिष के अनुसार 20 से 25 साल में भारत फिर से अखंड भारत होगा ही. अगर हम सब मिलकर इस कार्य की गति बढ़ाएंगे तो 10 से 15 साल में भारत अखंड भारत बन जाएगा’.

शिवसेना संजय राउत ने किया पलटवार

शिवसेना ने आरएसएस चीफ मोहन भागवत के अखंड भारत वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि- ’15 साल का वादा मत कीजिए. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि 15 सालों में नहीं 15 दिनों मे कर दीजिए लेकिन, सबसे पहले पीओके को जोड़ना होगा, पाकिस्तान को जोड़ना होगा. उन्होंने कहा कि किसी ने रोका नहीं है. लेकिन, 15 साल का वादा मत करिए’.

राउत ने आगे कहा कि- ‘कश्मीरी पंडित भाईयों की घर वापसी सुरक्षित तरीके से होनी चाहिए है. अंखड हिंदुस्तान का सपना कौन नहीं देखता है. वीर सवारकर को भारत रत्न दीजिए. आज ही देख रहा था कि जहां-जहां चुनाव आने वाला दंगे भड़काए गए या हो रहे हैं’.

Exit mobile version