UP के पूर्व CM और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का सोमवार आज सुबह (10 अक्टूबर) को निधन हो गया है। वे 82 वर्ष के थे। नेताजी बीते कुछ दिनों से ही गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। उनके निधन की खबर सुनकर हर कोई हैरान हो गया है। मुलायम सिंह जी राजनीति की दुनिया के धुरंधर खिलाड़ी थे। मुलायम सिंह यादव की बात करे तो वो 3 बार UP के मुख्यमंत्री रहने के अलावा देश के रक्षा मंत्री भी रहे थे। उनके बेटे अखिलेश यादव भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर 1939 को उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई गांव में एक किसान परिवार में हुआ था।मुलायम सिंह जी राजनीति की दुनिया के अच्छे खिलाडी तो थे ही, वहीं मुलायम जी का हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से भी गहरा नाता रहा था ।

अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन और मुलायम सिंह यादव
दरअसल बॉलीवुड के बिग बी यानि अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन और मुलायम सिंह यादव के बीच एक समय में काफी घनिष्ठ दोस्ती थी। लेकिन बाद में कुछ ऐसा हुआ कि मित्रता में खटास आ गयी थी। तो चलिए बताते हैं आपको बच्चन परिवार और जया बच्चन से मुलायम सिंह यादव के रिश्ते कैसे रहे थे। अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन की बात करे तो वो सपा से राज्यसभा की सांसद हैं। पार्टी के दिवंगत नेता अमर सिंह ने अमिताभ बच्चन की मुलाकात मुलायम सिंह यादव से कराई थी। इस साल के शुरुआती दिनों में अक्सर अमर सिंह ,मुलायम और अमिताभ साथ नजर आते थे। अमिताभ बच्चन के परिवार का कभी भी मुलायम सिंह से कोई मन-मुटाव नहीं रहा है। जया बच्चन की पार्टियों में अक्सर मुलायम परिवार के लोग भी शामिल होते रहते थे.

मुलायम सिंह यादव पर भी अपनी खूब भड़ास निकाली
अमर सिंह ही जया बच्चन को सपा में लेकर आए थे, लेकिन जब अमिताभ बच्चन और अमर सिंह के संबंध खराब हुए तो उनका सबसे ज्यादा गुस्सा जया पर ही निकाला था। अमर सिंह ने जया को न सिर्फ एरोगेंट और फ्रसटेडेट बताया, बल्कि उन्हें अहंकारी तक कह डाला । इतना ही नहीं, अमर सिंह ने बच्चन परिवार और मुलायम सिंह यादव पर भी अपनी खूब भड़ास निकाली थी। अमर सिंह ने कहा था कि उनके और अमिताभ के बीच मतभेद का कारण जया बच्चन हैं।

बच्चन परिवार के अच्छे संबंध अब भी हैं
जब सपा के पूर्व महासचिव अमर सिंह को पार्टी से बाहर किया गया था। तो जया बच्चन भी सपा और मुलायम सिंह से खुश नहीं थीं। पार्टी से निलाले जाने के बाद भी वह उनका समर्थन करती रही थी, यही उनका अमर प्रेम था। इस वक्त ये भी खबर आई थी कि जया बच्चन ने राज्यसभा का टिकट छोड़ने का फैसला किया है। तब सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह ने कहा था कि अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन को चुनाव में खड़े होने से मना किया है।हालांकि बाद में समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर जया बच्चन पर भरोसा जताया और वह फिर से राज्यसभा की सदस्य नामित हुईं। हालांकि मुलायम सिंह यादव के परिवार के साथ बच्चन परिवार के अच्छे संबंध अब भी हैं।