नई दिल्लीः पाकिस्तान की स्तिथि प्रत्येक दिन बिगड़ती जा रही है ,एक बार फिर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने ये क़ुबूल किया की देश में आने वाले तीन महीने काफी संकट में निकलेंगे। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इमरान खान ने माना है कि देश गंभीर मुद्रास्फीति का सामना कर रहा है। ऐसे में तहरीक-ए-इंसाफ सरकार के लिए अगले तीन महीने काफी चिंताजनक हो सकते हैं।
एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक़ इमरान खाने ने पिछले सरकारों पर आरोप लगते हुए कहा है कि पिछली सरकार ने इस देश को लूटा है। जिसके कारण अब की सरकार को देश चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार के अधिकांश प्रयासों का विज्ञापन ठीक से नहीं किया जा रहा है।
इमरान खान के मुताबिक़ देश में महंगाई काफी तेज़ी से बढ़ रही है जिसके कारण आवश्यक वस्तुवो के दाम भी खूब ऊपर हो चुके हैं। माध्यम और निम्न वर्ग के लोगो को अपने घर चलाने के लिए काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। रिपोर्ट्स के सुझाव के हिसाब से नेशनल असेंबली में इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सरकार द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान के अधिकांश प्रमुख शहरों में नागरिकों के लिए साफ़ पेयजल नहीं है।
(उज्ज्वल चौधरी)