Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Pakistan में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, भड़के इमरान बोले-'भारत से सीख लेने की दी नसीहत'

Pakistan में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, भड़के इमरान बोले-‘भारत से सीख लेने की दी नसीहत’

Pakistan Petrol Price: जहां एक तरह भारत में केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम काम करके जनता को बड़ी राहत दी वहीँ दूसरी तरफ पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हो गई.

बता दें की पाकिस्तान में सरकार ने बृहस्पतिवार को पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में 30 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का निर्णय लिया है। यह फैसला आधी रात से लागू हो गया.

क्या है पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स ?

पाकिस्तान में दाम बढ़ने के बाद पेट्रोल 179.85 रुपये प्रति लीटर, डीजल 174.15 रुपये प्रति लीटर और केरोसिन 155.95 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने यहां एक प्रेस वार्ता में यह घोषणा की। नई कीमतें आधी रात से लागू हो गईं।

भड़के इमरान- ‘भारत से सीखने को कहा’

शहबाज सरकार के इस फैसले पर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान भड़क गए हैं और उन्‍होंने भारत से सीख लेने की सलाह दी है। इमरान खान ने कहा- ‘देश ने आयातित सरकार की विदेशी मालिकों के सामने गुलामी की कीमत चुकानी शुरू कर दी है और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 20 या 30 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी शुरू कर दी है।

यह हमारे इतिहास में एक बार की गई सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। इस अक्षम और असंवेदनशील सरकार ने हमारी रूस से 30 फीसदी सस्‍ते कच्‍चे तेल की डील को आगे नहीं बढ़ाया।’

पूर्व पाकिस्‍तानी पीएम ने कहा- ‘इससे उलट भारत जो अमेरिका का रणनीतिक सहयोगी देश है, उसने रूस से सस्‍ता तेल खरीदकर 25 पाकिस्‍तानी रुपये दाम घटा दिए हैं। अब हमारा देश महंगाई के एक और बड़े डोज का सामना करेगा।’ 

(BY: VANSHIKA SINGH)

Exit mobile version