PM Modi In Japan: आज एक बार फिर विश्व में भारत का दम-खम बुलंद करने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) जापान रवाना हो रहे है। भारत और जापान के रिश्ते शोले की ‘धरम-वीरू’ जोड़ी के जैसे है, जिसके तारीफ के कसीदे न सिर्फ भारत या जापान बल्कि विश्व के शक्तिशाली देश भी पड़ते है।
वही, जापान के प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर आज पीएम मोदी जापान की राजधानी टोक्यो पहुँच क्वाड शिखर सम्मलेन में हिस्सा लेंगे। साथ ही क्वाड सम्मलेन में पीएम मोदी अमेरिका, जापान, आस्ट्रेलिया के राष्ट्राध्यक्षों के साथ अलग-अलग भी बैठक करेंगे।
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी जापान के तीन दर्जन कंपनियों के सीईओ के साथ बैठक करेंगे। साथ ही जापान में रहने वाले अप्रवासी भारतीयों के साथ भी उनका संवाद का कार्यक्रम रखा गया है।
इन मुद्दों पर मोदी करेंगे चर्चा
जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय कांतेई में आयोजित की जाने वाली क्वाड नेताओं की शिखर बैठक में इस बार जहां पिछली बैठक के फैसलों की समीक्षा होगी. वहीं हिंद-प्रशांत क्षेत्र में आपसी साझेदारी और अन्य देशों के साथ भागीदारी का ताना बाना मजबूत करने की योजना आगे बढ़ाई जाएगी.
जापान की पीएम किशिदा से मुलाकात करेंगे PM MODI
भारत-जापान के संबंधों में जबरदस्त गति देखी गई है. टोक्यो में, दोनों प्रधानमंत्री व्यापार और निवेश, स्वच्छ ऊर्जा, पूर्वोत्तर में सहयोग सहित द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग को गहरा करने पर अपनी चर्चा जारी रखेंगे.
(BY: VANSHIKA SINGH)