Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Putin की पलटन का भीषण प्रहार, रूस-यूक्रेन में जंग आर पार

Putin की पलटन का भीषण प्रहार, रूस-यूक्रेन में जंग आर पार

Russia-Ukraine: 93 दिन बाद भी रूस यूक्रेन जंग में बारूदी बारिश का सिलसिला थमा नहीं है. रूस की तरफ से भीषण बमबारी जारी है. रूसी सेना डोनेस्क रीजन में लगातार बमबारी कर रही है. लुहांस्क लहू लुहान हो रहा है बावजूद इसके रूस का हमला जारी है.

यूक्रेन के ऑपरेशनल टैक्टिकल ग्रूप ‘इस्ट’ने इस बात की तस्दीक की है कि रूसी सेना ने डोनेट्स्क औऱ लुहांस्क ओब्लास्ट के 50 कॉम्युनिटी पर फाइरिंग की है. रूस की तरफ से किये गए इस भीषण हमले में 9 नागरिकों की मौत हुई है जबकि 14 को घायल होनी की खबर है. लुहांस्क में किये गए हमले में भी 5 लोगों के मारे जाने की खबर है. यानि कि हर कदम पर मौत बिछी है.
हालांकि रूस ने लुहांस्क के 80 फीसदी इलाके पर रूस का कब्जा हो चुका है लेकिन आमने सामने का जंग अभी जारी है. बेशक रूस और यूक्रेन के बीच जंग को तीन महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है लेकिन बीते कुछ दिनों में इस जंग ने खौफनाक शक्ल अख्तियार किये है. जंग के 90 दिन पूरे होने के बाद खुद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इस बात की तस्दीक की है कि जंग में अब तक करीब 3 हाजार यूक्रेनी आर्मी शहीद हो चुके हैं. जबकि 10 हजार से ज्यादा सैनिक जख्मी हुए हैं. इतना ही नहीं करीब 4 हजार आम नागरिकों के मारे जाने की और साढे चार हजार नागरिकों के जख्मी होने की भी तस्दीक जेलेंस्की ने की है. जेलेंस्की का कहना है कि इस जंग में करीब 250 बच्चों की मौत हुई है. जंग के दौरान अब तक रूस की तरफ से 3 हजार से ज्यादा एयर स्ट्राइक किये गए हैं.

तबाही का आलम कुछ ऐसा है कि शहर वीरान हो चले हैं. सड़के सुनसान है और अस्पतालों में जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग बदहाल आसमान से बारूदी बारिश जारी है और जारी है.

(BY: VANSHIKA SINGH)

Exit mobile version