कंगना रनौत पर भड़के राकेश टिकैत, जेपी नड्डा को भेजे पत्र में ज़िक्र करते बोले ‘थोड़ा भी ज्ञान…’

राकेश टिकैत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को एक पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद कंगना रनौत के विवादित बयानों पर गहरा विरोध जताया है।

Kangana Ranaut

नई दिल्ली :  भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को एक पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद कंगना रनौत(Kangana Ranaut) के विवादित बयानों पर सख्त आपत्ति जताई है। टिकैत ने इन बयानों पर नड्डा से स्पष्टीकरण की मांग की है।

राकेश टिकैत ने अपने पत्र में लिखा, “श्रीमान जगत प्रकाश नड्डा जी, उम्मीद है कि आप स्वस्थ होंगे। आप देश की सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी निभा रहे हैं और पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ा रहे हैं। लेकिन यह समझ से बाहर है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में आपकी पार्टी ने हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से ऐसी प्रत्याशी को चुनाव लड़ने का मौका क्यों दिया, जिसे देश की समझ कम है। यह प्रत्याशी बार-बार देश के कृषि समुदाय को निशाना बना रही है, जिससे ग्रामीण समाज खुद को बार-बार अपमानित महसूस कर रहा है।”

जिला आपूर्ति विभाग ने जब यहां छापेमारी की, तो पेट्रोल पंप के संचालक से लाइसेंस की मांग की गई, लेकिन संबंधित लोग यह लाइसेंस नहीं दिखा सके। इसके बाद शासन स्तर पर कार्रवाई की गई। ​जांच के दौरान यह पाया गया कि इस पेट्रोल पंप को बायो डीजल के लाइसेंस पर संचालित किया जा रहा था।​ इस मामले में आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर ने बड़ौत कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। उल्लेखनीय है कि यह पेट्रोल पंप एक साल पहले खोला गया था।

पुलिस ने इस मामले में पूर्व विधायक साहब सिंह, उनके बेटे अमित चौधरी और तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : हिज़बुल्लाह ने नसरल्लाह के रिश्तेदार के हाथों में दे डाली कमान, हाशिम सफिद्दीन बने नए नेता

वहीं, दूसरी ओर बीजेपी नेता ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि उन पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं और इस मामले की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए।

Exit mobile version