Russia-Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के मैरियूपोल शहर पर जीत का दावा किया है.बताया जा रहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपनी सेना को मैरियूपोल पर हमले रोकने का आदेश दिया है साथ ही इस शहर की मजबूत घेराबंदी के लिए भी कहा है.
यू्क्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने विश्वबैंक के मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन में रूस पर युद्ध कर लगाने का प्रस्ताव रखा है.
अब तक 13414 रूसी सैनिकों की मौत का दावा
क्रेमलिन समर्थक मीडिया रेडोव्का की ओर से किए गए एक ट्वीट के मुताबिक, यूक्रेन हमले में 13414 रूसी सैनिकों की मौत हुई है जबकि, सात हजार जवान अभी तक लापता हैं. इसकी पुष्टि रूसी रक्षा मंत्रालय की एक गोपनीय ब्रीफिंग में की गई थी.हालांकि, रेडोव्का ने बाद में इस ट्वीट को डिलीट कर दिया.
रूस ने जपोरिजिया पर दागीं मिसाइलें, आठ घायल
रूसी सेना ने यूक्रेन के जपोरिजिया पर मिसाइल से हमला किया है. क्षेत्रीय सैन्य प्रशासन ने बताया कि इस हमले में आठ नागरिक घायल हो गए हैं. ये मिसाइलें खोरित्सिया द्वीप पर दागी गई हैं.
हर महीने चाहिए सात अरब डॉलर- जेलेंस्की
विश्व बैंक के साथ हुए गोलमेज सम्मेलन में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बताया कि एक अनुमान के मुताबिक, आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए उन्हें प्रति माह सात अरब डॉलर की आवश्यकता होगी.
बाइडेन ने यूक्रेन को 80 करोड़ डॉलर की मदद भेजी
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन की मदद के लिए 80 करोड़ डॉलर सैन्य सहायता भेजी है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो अमेरिकी कांग्रेस से यूक्रेन के लिए और मदद मागेंगे.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने इस मदद के लिए अमेरिका का आभार जताया है.
यूक्रेन के लिए अमेरिका का स्पेशनल ड्रोन सिस्टम
पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी का कहना हौ कि उन्होंने यूक्रेन के लिए फीनिक्स घोस्ट ड्रोन सिस्टम डेवलप किया है. यूक्रेनी सैनिक बहुत थोड़ी ट्रैनिंग के बाद ही इस्तेमाल करना शुरू कर देंगे. अमेरिका ने यूक्रेन के लिए जो सहायता पैकेज तैयार किया है उसमें ऐसे 121 सिस्टम शामिल हैं. यूरोपियन यूनियन का कहना है कि वो रूस का सामना करने के लिए यूक्रेन को हथियार भेजता रहेगा.
यूक्रेनी सेना को प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट भेजता रहेगा इजराइल
इजराइल का कहना है कि वो यूक्रेनी सेना को प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट भेजता रहेगा. इजराइल के रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज ने 20 अप्रैल को यूक्रेनी सैनिकों के लिए बुलेटप्रूफ जैकेट और हेलमेट की डिलीवरी को मंजूरी दे दी है.
पूर्वी यूक्रेन में सैनिक बढ़ा रहा रूस
अमेरिका के एक सीनियर अधिकारी के हवाले से CNN का कहना है कि रूस पूर्वी यूक्रेन में लगातार अपने सैनिकों की संख्या बढ़ा रहा है. यहां पर उसकी सेना की कुल 85 बटालियन तैनात है. इसमें से ज्यादातर की तैनाती डोनबास में की गई है.
रूस ने कमला हैरिस, मार्क जुकरबर्ग के आने पर लगाई रोक
रूस के विदेश मंत्रालय ने घोषणा की है कि उसने अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और 27 अन्य प्रतिष्ठित अमेरिकियों के अपने देश में प्रवेश पर रोक लगा दी है. मंत्रालय ने गुरुवार को अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा कि अमेरिका के जो बाइडन प्रशासन द्वारा बढ़ाये जा रहे रूस विरोधी प्रतिबंधों के जवाब में यह कदम उठाया गया है. हैरिस और जुकरबर्ग के अलावा लिंक्डिन और बैंक ऑफ अमेरिका के सीईओ, रूस केंद्रित मेदुजा न्यूज वेबसाइट के संपादक आदि के भी रूस में प्रवेश पर रोक लगाई गई है.