Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
सोनाली फोगाट की मौत थी सोची-समझी साजिश,आरोपी गिरफ्तार

सोनाली फोगाट की मौत थी सोची-समझी साजिश, आरोपी गिरफ्तार

टिक टॉक स्टार और अधिकारी को चप्पल से पीटने वाली बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले में आये दिन नए खुलासे हो रहे थे। कभी कुछ कहा जा रहा था तो कभी कुछ। दिन पे दिन इस केस में नयी कड़िया जुड़ती जा रही थी। पर आज सोनाली फोगाट की मौत के मामले में नया खुलासा हो गया है.इस खुलासे से ये पता चला है कि सोनाली की मौत हार्ट अटैक से नहीं हुई थी। बल्कि ये एक सोची समझी साजिश थी।

मास्टरमाइंड

सोनाली फोगाट का खुनी और कोई नहीं बल्कि उनके PA और सुधीर सांगवान ही है। यानि वो दोनों इस पूरे हत्याकांड के मास्टरमाइंड थे .सुधीर सांगवान ने खुद सोनाली फोगाट मौत में साजिश की बात को कुबूल कर लिया है। पुलिस ने बताया कि गोवा में किसी शूटिंग की कोई योजना नहीं थी.सोनाली को गोवा लाना उनके PA और सुधीर सांगवान की ही साजिश थी। मामले की जांच कर रही गोवा पुलिस के मुताबिक सुधीर सांगवान, सुखविंदर, होटल ग्रैंड लिनोय के वेटर दत्ता प्रसाद गांवकर, कर्लीज होटल के मालिक एडविन न्यून्स और नशा तस्कर रामा उर्फ रामादास मांडरेकर को गिरफ्तार किया जा चुका है।

ड्रग मिलाया

पुलिस पूछताछ में सुधीर सांगवान ने बताया है कि सोनाली, सुखविंदर और उसने पहले होटल के कमरे में एमडीएमए ड्रग लिया। इसके बाद वो सब कर्लीज क्लब के लिए निकले। कर्लीज क्लब में भी ड्रिंक में उसने ड्रग मिलाया, जिसे तीनों ने पिया। ड्रैग पीने के बाद फिर सोनाली ने बताया था कि वह काफी असहज महसूस कर रही हैं। इसके बाद उनके कहने पर सुधीर उन्हें बाथरूम में ले गया, जहां सोनाली को उल्टी हुई। यानि सोनाली के परिजनों का कहना गलत नहीं था। कि सोनाली की मौत हार्ट अटैक से नहीं हुई बल्कि ये एक साजिश थी।

इसे भी देखिये :-Koffee With Karan: करण जौहर ने कहा ‘आलिया भट्ट देश की बेस्ट एक्ट्रेस हैं’,भडकी जनता, कहा आलिया को प्रमोट करना बंद करो

Exit mobile version